भारत

Air India crash: अहमदाबाद विमान हादसे की जांच के लिए NIA व अन्य केंद्रीय एजेंसियों ने किया घटनास्थल का दौरा

सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया, लेकिन इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 13, 2025 | 5:31 PM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों ने शुक्रवार को अहमदाबाद विमान हादसे की जगह का दौरा किया। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी। गुरुवार दोपहर सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद, लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट—बोइंग 787 ड्रीमलाइनर—जिसमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स सवार थे, एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया, लेकिन इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई।

एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो चुकी है। केवल एक यात्री चमत्कारिक रूप से इस हादसे में बच पाया।

Also read: Air India crash: पीड़ित परिवारों को कितना मिलेगा मुआवजा? मॉन्ट्रियल संधि, बीमा, नागरिकता और जांच से तय होगी फाइनल रकम

AAIB ने इस हादसे की जांच शुरू की

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत आने वाले विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है। AAIB भारतीय हवाई क्षेत्र में संचालित विमानों से जुड़ी सुरक्षा घटनाओं को ‘हादसा’ और ‘गंभीर घटना’ के रूप में वर्गीकृत करने की जिम्मेदारी निभाता है।

गुजरात पुलिस और फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 के ब्लैक बॉक्स को ढूंढने के प्रयास जारी हैं, क्योंकि इसकी जांच से यह जानने में अहम सुराग मिल सकते हैं कि यह दुर्घटना कैसे हुई।

ब्लैक बॉक्स एक छोटा यंत्र होता है, जो विमान की उड़ान के दौरान उससे जुड़ी अहम जानकारी रिकॉर्ड करता है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published : June 13, 2025 | 5:24 PM IST