भारत के पेशेवर इस साल अपने करियर पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और अधिकतर लोग नौकरी बदलना चाह रहे हैं। एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। लिंक्डइन के शोध के अनुसार साल 2024 में हर 10 में से 9 (88 फीसदी) पेशेवर नई नौकरी की तलाश में हैं।
शोध के अनुसार, 42 फीसदी भारतीय पेशेवरों का कहना है वे बेहतर कार्य-जीवन संतुलन की वजह से नौकरी बदलना चाह रहे हैं। इसके अलावा 37 फीसदी लोग ऐसे हैं जो अधिक वेतन की आकांक्षा की वजह से नई नौकरी की तलाश में हैं। लिंक्डइन इंडिया की करियर विशेषज्ञ और वरिष्ठ प्रबंध संपादक निराजिता बनर्जी ने कहा, ‘साल 2024 में भारतीय पेशेवर जैसे ही नौकरी शुरू करेंगे नौकरी बाजार में अधिक पेशेवरों के आने से यह और प्रतिस्पर्धी हो जाएगा।’
विश्लेषण में बताया गया है कि अधिकतर पेशेवर नए अवसरों की तलाश कर रहे हैं। 10 में से करीब 8 पेशेवर (79 फीसदी) अपने उद्योग या मौजूदा भूमिका से अलग अवसर की तलाश में हैं।
भले ही भारतीय पेशेवर अपने भविष्य को लेकर आश्वस्त हैं मगर उन्हें कुछ नौकरियों में तेजी से बदल रहे कौशल को अपनाने में परेशानियां आ रही हैं। इसका मुख्य कारण एआई में हो रही तेज प्रगति है। प्लेटफॉर्म के आंकड़े दर्शाते हैं कि भारत में साल 2015 के बाद से नौकरियों का कौशल 30 फीसदी तक बदल गया है।