वित्त-बीमा

India Post Payments Bank में नहीं खोल पाएंगे ये सेविंग अकाउंट, बैंक ने किया बड़ा ऐलान

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 26, 2023 | 10:35 AM IST

India Post Payments Bank: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर है। IPPB ने अस्थायी रूप से सभी माध्यमों से नए डिजिटल सेविंग बैंक अकाउंट को खोलने पर रोक लगा दी है। हालांकि, ग्राहक दूसरे सेविंग अकाउंट जैसे- रेगुलर सेविंग अकाउंट, प्रीमियम सेविंग अकाउंट या बेसिक सेविंग अकाउंट, खोल सकते हैं।

IPPB ने प्रेस रिलीज में कहा है कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने 18 मई से सभी चैनलों के जरिए नया डिजिटल सेविंग अकाउंट खोलना टेम्परेरी रूप से बंद कर दिया है। साथ ही ये भी लिखा है- “मौजूदा अकाउंट होल्डर्स इससे प्रभावित नहीं होंगे।”

जानें डिजिटल सेविंग बैंक अकाउंट के बारे में-

IPPB के डिजिटल सेविंग अकाउंट को कस्टमर्स अपने एंड्रॉइड फोन में मौजूद प्ले स्टोर के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं और आईफोन यूजर्स भी ऐप स्टोर के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि डिजिटल सेविंग अकाउंट को खोलने कि न्यूनतम आयु 18 साल है। इस अकाउंट को खोलने के लिए यूजर के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना अनिवार्य है। इस अकाउंट को आप अपने घर से या कहीं से भी कभी भी खोल सकते हैं। लेकिन IPPB के लेटेस्ट नोटिस आने के बाद से नया डिजिटल सेविंग बैंक अकाउंट पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है।

ऐसे खोल सकते हैं IPPB रेगुलर सेविंग अकाउंट:

जो लोग IPPB के साथ अकाउंट खोलना चाहते हैं वह दूसरे ऑप्शन के जरिए अपना अकाउंट खोल सकते हैं।

जानें रेगुलर सेविंग अकाउंट की अधिक डिटेल्स-

ग्राहक अपने आधार कार्ड के जरिए इस अकाउंट को इंस्टेंट और पेपरलेस मोड में खोल सकता है। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए आप RuPay वर्चुअल डेबिट कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस अकाउंट में ग्राहकों को कोई मंथली एवरेज बैलेंस बनाए रखने की भी जरूरत नहीं होती। यह अकाउंट जीरो बैलेंस से भी खोला जा सकता है। इसके अलावा, तत्काल फंड ट्रांसफर के लिए आप IMPS की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं। साथ ही इसको POSA (पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट) से भी जोड़ा जा सकता है। ऑनलाइन पेमेंट के लिए BHIM UPI का इस्तेमाल करा जा सकता है।

जानें IPPB प्रीमियम सेविंग अकाउंट के बारे में:

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने प्रीमियम सर्विस शुरू की है, जिसके जरिए आप अपना प्रीमिय सेविंग अकाउंट (Premium Savings Account) खुलवा सकते हैं। इसमें ग्राहकों को बिना किसी भुगतान के डोरस्टेप बैंकिंग फैसिलिटी का फायदा उठा सकते हैं। इस अकाउंट को ग्राहक केवल 149 रुपये देकर खुलवा सकते हैं।

साथ ही इस अकाउंट को खुलवाने के लिए आपको किसी भी गारंटर की जरूरत नहीं पड़ती है। अपने आधार कार्ड के जरिए आप इस अकाउंट को आसानी ओपन करा सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस प्रीमियम सेविंग अकाउंट (Post Office Premium Saving Account) की सबसे अच्छी बात है कि इसमें अकाउंट होल्डर चाहे जितने पैसे जमा करें या चाहे जितने निकालें, उस पर कोई चार्ज नहीं लगता।

जो भी कस्टमर IPPB के प्रीमियम अकाउंट की सर्विसेज को सब्सक्राइब करना चाहते हैं या IPPB की वैल्यू ऐडेड सर्विसेज का इस्तेमाल करना चाहते हैं, वे प्रीमियम सेविंग अकाउंट को ओपन कर सकते हैं।

First Published : May 26, 2023 | 10:35 AM IST