facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

SBI Cards बॉन्ड से जुटाएगी 2,000 करोड़ रुपये

यह रकम कारोबार को आगे बढ़ाने और पूंजी पर्याप्तता को 18.4% से बढ़ाकर 23.3% करने के लिए इस्तेमाल की जाएगी।

Last Updated- March 29, 2024 | 12:04 AM IST
Brokerage upgrades SBI Cards' rating, advises BUY; Target price also increased ब्रोकरेज ने अपग्रेड की SBI Cards की रेटिंग, BUY की दी सलाह; टारगेट प्राइस भी बढ़ाया

एसबीआई कार्ड्स पेमेंट ऐंड सर्विसेज टीयर 2 बॉन्ड जारी कर 2,000 करोड़ रूपये जुटाने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी पूंजी पर्याप्तता को दुरुस्त करने के लिए अतिरिक्त पूंजी जुटाएगी। कंपनी गैर परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर अतिरिक्त 2,000 करोड़ रुपए जुटाएगी। इस रकम का इस्तेमाल वह कारोबार को आगे बढ़ाने में करेगी।

नवंबर 2023 में भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने असुरक्षित ऋणों पर जोखिम भार बढ़ा दिया दिया था। आरबीआई के इस कदम के बाद एसबीआई कार्ड्स की पूंजी पर्याप्तता 4.9 प्रतिशत कम हो गई थी। दिसंबर 2018 के अंत में इसका पूंजी पर्याप्तता अनुपात 18.4 प्रतिशत रह गया, जो सितंबर 2023 में 23.3 प्रतिशत के स्तर पर था।

क्रिसिल रेटिंग्स ने एसबीआई कार्ड के 2,000 करोड़ रूपये के गैर- परिवर्तनीय डिबेंचर और इतनी ही रकम के बॉन्ड को को ‘ए ए ए/स्टेबल’ रेटिंग दी है। रेटिंग एजेंसी ने कंपनी के बॉन्ड और इसकी बैंक ऋण सुविधाओं की रेटिंग बरकरार रखी है।

पूंजी जुटाने की योजना पर कंपनी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि वह अल्प और दीर्घकालिक स्रोतों से रकम जुटती रहती है। कंपनी ने कहा कि यह उसकी कारोबारी गतिविधियों का हिस्सा है। एसबीआई कार्ड्स ने कहा कि ये गतिविधियां विभिन्न कारकों कैसे परिसंपत्ति देनदारी प्रबंधन, ब्याज दरों और बाजार के हालात पर निर्भर करती हैं।

एसबीआई कार्ड्स ने कहा, ‘कंपनी के पास पर्याप्त पूंजी है और अतिरिक्त पूंजी की आवश्यकता पड़ी तो कई स्रोतों से वह रकम जुटा सकती है। हम बाजार के हालात और ब्याज दरों पर विचार करने के बाद ही पूंजी जुटाने के संबंध में कोई निर्णय लेते हैं।’ भारतीय स्टेट बैंक की कंपनी में 68.3 प्रतिशत हिस्सेदारी है। क्रिसिल के अनुसार एसबीआई कार्ड्स की कुल उधारी में बैंक से लिए ऋणों की हिस्सेदारी लगभग 81 प्रतिशत है।

First Published - March 29, 2024 | 12:04 AM IST

संबंधित पोस्ट