facebookmetapixel
Bonus Stocks: अगले हफ्ते दो कंपनियां देंगी बोनस, निवेशकों को बिना लागत मिलेंगे एक्स्ट्रा शेयरअंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए राहत, रेड चैनल पर कस्टम्स अधिकारी अब हर कदम करेंगे रिकॉर्ड!Zomato CEO ने गिग वर्क मॉडल का बचाव किया, कहा 10.9% बढ़ी कमाईApple ने भारत में बनाई एंकर वेंडर टीम, ₹30,537 करोड़ का निवेश; 27 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगारप्राइवेट बैंक बने पेंशन फंड मैनेजर, NPS निवेशकों को मिलेंगे ज्यादा विकल्पअश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूत

रेलिगेयर को सेहतमंद साझेदार की तलाश

Last Updated- December 11, 2022 | 12:42 AM IST

विभिन्न प्रकार की वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनी रेलिगेयर स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में उतरने के लिए वैश्विक खिलाड़ियों से बातचीत कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक रेलिगेयर स्वास्थ्य बीमा के क्षेत्र में वैश्विक रूप से अग्रणी कंपनियों जैसे ब्लूक्रॉस ब्लूशील्ड एसोसिएशन, यूनाइटेड हेल्थ ग्रुप, डिस्कवरी हेल्थ, फिलाडेल्फिया स्थित सिग्ना कॉर्पोरेशन और ऐतना के साथ संभावित संयुक्त उद्यम के लिए बातचीत कर रही है।
उन्होंने बताया कि इस उद्यम के लिए रेलिगेयर दो सबसे बड़े पुनर्बीमाकर्ता स्विस रे और म्यूनिख रे से भी बातचीत कर रही है। हालांकि, रेलिगेयर के प्रवक्ता ने इस मामले में कुछ कहने से मना कर दिया। स्वास्थ्य बीमा के संयुक्त उद्यम में वैश्विक साझेदार की हिस्सेदारी 26 प्रतिशत की होगी।
बीमा अधिनियम के अनुसार इस संयुक्त उद्यम को गैर-जीवन बीमा कंपनी के लिए न्यूनतम 100 करोड़ रुपये की पूंजी लगानी होगी। वर्तमान में देश में केवल दो विशिष्ट स्वास्थ्य बीमा कंपनियां है-स्टार अलायड हेल्थ इंश्योरेंस और अपोलो डीकेवी।
जीवन और गैर-जीवन बीमा कंपनियों, जिसमें वैश्विक ब्रांड्स भी शामिल हैं, की निगाह स्वास्थ्य बीमा श्रेणी पर है क्योंकि देश में स्वास्थ्य पर होने वाले कुल खर्च में बीमा का योगदान मात्र दो प्रतिशत का है। इसके अतिरिक्त केवल 15 फीसदी भारतीय स्वास्थ्य पर किए गए खर्च के लिए थर्ड पार्टी भुगतान प्रणाली का लाभ मिल पाता है।
एक औद्योगिक विशेषज्ञ ने कहा कि इससे स्प्ष्ट है कि स्वास्थ्य बीमा बाजार पर वर्तमान खिलाड़ियों द्वारा पकड़ बनाना अभी बाकी है। केवल स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने वाली कंपनी जैसे स्टार हेल्थ की वृध्दि 300 प्रतिशत की हुई है। इसने पिछले वित्त वर्ष में 650 करोड़ रुपये के प्रीमियम का लक्ष्य रखा था जबकि पांच साल पहले यही लक्ष्य 20 करोड़ रुपये का था।
रेलिगेयर ने नीदरलैंड की बीमा कंपनी एगॉन के साथ संयुक्त उद्यम कर बीमा क्षेत्र में अपना कदम रखा है। इसकी उपस्थिति परिसंपत्ति प्रबंधन, धन प्रबंधन, इक्विटी ब्रोकिंग, कमोडिटी ब्रोकिंग, निवेश बैंकिंग, प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल के क्षेत्र में है। एक वरिष्ठ कार्यकारी ने बताया कि कंपनी साधारण बीमा के क्षेत्र में उतरने की तैयारी भी कर रही है।
केपीएमजी के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘स्वास्थ्य बीमा तेजी से बढ़ रहा क्षेत्र है। इस क्षेत्र में भारी अवसर हैं क्योंकि असंगठित क्षेत्र अभी भी स्वास्थ्य बीमा की सुविधाओं से महरूम हैं। नये संयुक्त उद्यम को रेलिगेयर का लाभ मिलेगा क्योंकि वह पहले से ही हेल्थकेयर के क्षेत्र में है।’

First Published - April 15, 2009 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट