वित्त-बीमा

RBI का बड़ा कदम: 2 लाख करोड़ रुपये की ओवरनाइट वीआरआर नीलामी 24 जनवरी को

नकदी संकट से निपटने के लिए आरबीआई ने 14 दिन की वीआरआर नीलामी के जरिए 1.75 लाख करोड़ रुपये की नकदी डालने की योजना बनाई

Published by
अंजलि कुमारी   
Last Updated- January 23, 2025 | 11:04 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक शुक्रवार को 2 लाख करोड़ रुपये का ओवरनाइट वैरिएबल रेट रीपो (वीआरआर) की नीलामी करेगा। इसके अतिरिक्त, बैंकिंग नियामक उसी रोज 14 दिन वाला वीआरआर ऑक्शन का आयोजन करेगा ताकि बैंकिंग सिस्टम में 1.75 लाख करोड़ रुपये की नकदी डाली जा सके।

नकदी के मौजूदा व उभरते हालात के समाधान के लिए आरबीआई ने ऐलान किया था कि वह मुंबई में सभी कार्यदिवस पर वीआरआर नीलामी का आयोजन करेगा। पहली नीलामी में अधिसूचित रकम 50,000 करोड़ रुपये थी, जिसे बाद वाली नीलामियों में बढ़ाते-बढ़ाते 1.25 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा दी गई। आरबीआई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को नकदी की कमी 2.87 लाख करोड़ रुपये थी।

नकदी की मौजूदा स्थिति के समाधान के लिए रिजर्व बैंक ने दो ओवरनाइट वीआरआर नीलामी का आयोजन किया और इसके लिए अधिसूचित रकम क्रमश: 1.25 लाख करोड़ रुपये व 50,000 करोड़ रुपये थी। दूसरी नीलामी में बैंकों ने 20,668 करोड़ रुपये की बोली जमा कराई। पहली नीलामी में मांग ज्यादा थी और कुल बोली 1.69 लाख करोड़ रुपये की मिली। एक डीलर ने कहा, दूसरी वीआरआर नीलामी की घोषणा तब की गई जब पहली में ज्यादा मांग देखने को मिली। हमें उम्मीद है कि सिस्टम में नकदी की किल्लत को देखते हुए वीआरआर नीलामी में मांग ऊची रहेगी।

First Published : January 23, 2025 | 11:04 PM IST