वित्त-बीमा

RBI ने पीयर-टू-पीयर लोन प्लेटफॉर्म को दी चेतावनी

भारतीय रिज़र्व बैंक ने पीयर-टू-पीयर लोन प्लेटफार्मों की जांच में कई उल्लंघन पाए

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- December 05, 2023 | 11:24 PM IST

भारत के केंद्रीय बैंक ने पीयर-टू-पीयर लोन देने वाले प्लेटफार्मों को नियमों के उल्लंघन और भ्रामक बिक्री प्रैक्टिस के कारण कुछ गतिविधियों को रोकने के लिए कहा है। यह खबर सूत्रों के हवाले से आई है।

भारत के बैंकिंग रेगुलेटर, भारतीय रिज़र्व बैंक ने जून से सितंबर तक तेजी से बढ़ते पीयर-टू-पीयर लोन सेक्टर में लगभग 10 बैंकों का निरीक्षण किया। उद्योग के अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर यह जानकारी शेयर की, क्योंकि रेगुलेटर्स के साथ चर्चा पब्लिक नहीं है।

कुछ बैंकों ने पहले ही केंद्रीय बैंक के गाइडेंस के अनुसार खास सेवाओं और प्रैक्टिस को रोकना शुरू कर दिया है। जो बैंक अनुपालन नहीं करेंगे उन्हें भविष्य में दंड या प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है।

भारतीय रिज़र्व बैंक ने कॉमेंट की रिक्वेस्ट का जवाब नहीं दिया। भारत में कारोबार करने वाले 24 में से छह सबसे बड़े ऋण देने वाले प्लेटफार्मों ने भी कोई कॉमेंट नहीं किया।

सूत्रों ने बताया, नियामकों ने कई उल्लंघनों और संदिग्ध प्रैक्टिस का पता लगाया, जैसे बैंक डिपॉजिट के विकल्प के रूप में चुकाई गई धनराशि को अनुचित तरीके से दोबारा देना और प्रोडक्ट की मार्केटिंग करना।

भारतीय रेगुलेटर पीयर-टू-पीयर ऋण सहित तेजी से बढ़ती कंज्यूमर फाइनेंस सर्विसेज की जांच बढ़ा रहे हैं। उद्योग के अनुमान से पता चलता है कि 80 बिलियन से 100 बिलियन रुपये ($960 मिलियन-$1.20 बिलियन) के मैनेजमेंट के तहत संपत्ति वाले इस सेक्टर की बारीकी से जांच की जा रही है।

हाल ही में, नियामकों ने NBFC सहित बैंकों के लिए उनके द्वारा प्रदान किए जाने वाले पर्सनल लोन के संबंध में पूंजी आवश्यकताओं को बढ़ा दिया है।

फ्यूचर मार्केट इनसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, पीयर-टू-पीयर लेंडिंग, एक ऐसा मैथड है जो उधारदाताओं को सीधे उधारकर्ताओं से जोड़ती है, पीयर-टू-पीयर लेंडिंग पिछले साल की तुलना में वैश्विक स्तर पर 407 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है।

लेकिन चीन और इंडोनेशिया सहित कई देशों ने हाल के वर्षों में बड़े पैमाने पर चूक और उपभोक्ता शिकायतों के बाद प्लेटफार्मों की गतिविधियों पर अंकुश लगाया है।

सूत्रों में से एक ने कहा कि रेगुलेटर निरीक्षण में पाया गया कि कुछ भारतीय पीयर-टू-पीयर बैंक अन्य वित्तीय संस्थानों को अपने प्लेटफार्मों के माध्यम से उधार देने की अनुचित अनुमति देकर अपने लेनदेन की मात्रा बढ़ा रहे थे।

पीयर-टू-पीयर लेंडिंग प्लेटफॉर्म के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय बैंक ने बैंकों को बैंक डिपॉजिट के विकल्प के रूप में अपने प्लेटफॉर्म की मार्केटिंग बंद करने का निर्देश दिया है, क्योंकि नियामकों ने इसे गलत बिक्री के रूप में पहचाना है।

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “आरबीआई ने हमें स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि प्रोडक्ट की तुलना सेविंग या फिक्स्ड डिपॉजिट से न करें।”

सूत्रों ने बताया कि कुछ बैंक बैंकिंग नियमों को तोड़ते हुए, उचित अनुमति के बिना उधारकर्ताओं को पैसा दोबारा लोन दे रहे थे।

First Published : December 5, 2023 | 6:00 PM IST