वित्त-बीमा

PNB Q3 Results: नेट प्रॉफिट 44 फीसदी घटा, NPA मेंं भी आई कमी

Published by
भाषा
Last Updated- January 30, 2023 | 3:44 PM IST

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का दिसंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 44 फीसदी गिरकर 629 करोड़ रुपये रह गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने 1,127 रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

PNB ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया कि अक्टूबर-दिसंबर 2022 में उसकी कुल आय बढ़कर 25,722 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले समान तिमाही में यह 22,026 करोड़ रुपये थी। संपत्ति की गुणवत्ता के मोर्चे पर भी बैंक का प्रदर्शन सुधरा है और उसकी सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) पिछले वर्ष की दिसंबर तिमाही के 12.88 फीसदी से घटकर 9.76 फीसदी रह गईं।

यह भी पढ़ें: निजी बैंकों का शुद्ध लाभ 31.7 फीसदी बढ़ा

इसके अलावा उसका शुद्ध NPA भी पहले के 4.90 फीसदी से कम होकर 3.30 फीसदी रह गया। हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में फंसे कर्ज के लिए प्रावधान बढ़ाया गया है जो 3,908 करोड़ रुपये है। पिछले वर्ष दिसंबर तिमाही में यह 3,654 करोड़ रुपये था। बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 14.91 फीसदी से बढ़कर 15.15 फीसदी हो गया है।

First Published : January 30, 2023 | 3:36 PM IST