facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, 2026 के पहले दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?Gold-Silver Outlook: सोना और चांदी ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में आ सकती है और उछालYear Ender: 2025 में आईपीओ और SME फंडिंग ने तोड़े रिकॉर्ड, 103 कंपनियों ने जुटाए ₹1.75 लाख करोड़; QIP रहा नरम2025 में डेट म्युचुअल फंड्स की चुनिंदा कैटेगरी की मजबूत कमाई, मीडियम ड्यूरेशन फंड्स रहे सबसे आगेYear Ender 2025: सोने-चांदी में चमक मगर शेयर बाजार ने किया निराश, अब निवेशकों की नजर 2026 पर2025 में भारत आए कम विदेशी पर्यटक, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया वीजा-मुक्त नीतियों से आगे निकलेकहीं 2026 में अल-नीनो बिगाड़ न दे मॉनसून का मिजाज? खेती और आर्थिक वृद्धि पर असर की आशंकानए साल की पूर्व संध्या पर डिलिवरी कंपनियों ने बढ़ाए इंसेंटिव, गिग वर्कर्स की हड़ताल से बढ़ी हलचलबिज़नेस स्टैंडर्ड सीईओ सर्वेक्षण: कॉरपोरेट जगत को नए साल में दमदार वृद्धि की उम्मीद, भू-राजनीतिक जोखिम की चिंताआरबीआई की चेतावनी: वैश्विक बाजारों के झटकों से अल्पकालिक जोखिम, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत

Credit Card का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, वरना होगा बड़ा नुकसान

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपका खर्चा बजट के अंदर ही रहना चाहिए वरना कर्ज चुकाना पड़ सकता है।

Last Updated- December 14, 2024 | 2:38 PM IST
Credit Card
Representative Image

आजकल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना आम बात हो गई है। इससे आप शॉपिंग, बिल भरने और सफर जैसे खर्चों का तुरंत भुगतान कर सकते हैं। लेकिन अगर इसे सही तरीके से नहीं चलाया, तो कर्ज में फंसने का खतरा हो सकता है। आइए जानें कुछ आसान तरीके, जिससे आप क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल कर सकते हैं और कर्ज से बच सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड का समझदारी से इस्तेमाल करें

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपका खर्चा बजट के अंदर ही रहना चाहिए वरना कर्ज चुकाना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर फ्री में उठाएं लाउंज का लुत्फ, इन क्रेडिट कार्ड्स पर मिलेगा नो कॉस्ट एक्सेस

क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर चुकाएं

अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर भरना बहुत जरूरी है। अगर आप समय पर भुगतान नहीं करते, तो आपको ज्यादा ब्याज देना पड़ सकता है, जिससे आपका कर्ज बढ़ सकता है। क्रेडिट कार्ड के बिल की तारीख जरूर याद रखें और समय पर बिल चुका दें।

न्यूनतम भुगतान करने से बचें

कई बार क्रेडिट कार्ड कंपनियां न्यूनतम भुगतान करने की सुविधा देती हैं, लेकिन ऐसा करने से आपका कर्ज बढ़ सकता है क्योंकि इस पर ब्याज लगता है। बेहतर होगा कि पूरी बकाया राशि का भुगतान करें, ताकि आपको कर्ज का बोझ न उठाना पड़े।

यह भी पढ़ें: UPI lite या UPI? यूज करने से पहले समझ लें दोनों में अंतर और फायदे

सीमा से अधिक खर्च न करें

क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को अपनी सीमा से अधिक खर्च करने से बचना चाहिए। क्योंकि अधिक खर्च करने पर अधिक ब्याज और शुल्क लगती है। इसलिए हमेशा अपनी सीमा के भीतर ही खर्च करना बेहद जरूरी है।

कर्ज बढ़ने पर इस बात का रखें ख्याल

अगर आपका क्रेडिट कार्ड का कर्ज बढ़ गया है, तो कर्ज को कम करने के लिए पुनर्गठन का विकल्प चुनें। कई बैंक और संस्थान कर्ज पुनर्गठन की सुविधा देते हैं, जिससे आपको ब्याज दर में छूट मिल सकती है।

क्रेडिट रिपोर्ट चेक करते रहें

क्रेडिट रिपोर्ट आपके पैसे की स्थिति बताती है। इसे समय-समय पर चेक करें और अगर कोई गलती हो तो उसे ठीक करवाएं।

क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल करें

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ जरूरत पड़ने पर करें। इसे सिर्फ शौक पूरे करने के लिए इस्तेमाल करने से कर्ज बढ़ सकता है।

First Published - December 14, 2024 | 2:38 PM IST

संबंधित पोस्ट