facebookmetapixel
दिसंबर 2026 तक 1,07,000 पहुंच सकता है सेंसेक्स, मॉर्गन स्टेनली का बुल-केस अनुमान; लेकिन ये हैं बड़े खतरे₹2 लाख करोड़ आ सकते हैं भारत में! ब्लूमबर्ग जल्द कर सकता है बड़ा ऐलानDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण आपातकाल, AQI 600 पार; GRAP स्टेज 4 से कड़े नियम लागूअगर आपने SBI YONO ऐप में आधार अपडेट नहीं किया तो क्या होगा? जानें पूरी सच्चाईEmmvee Photovoltaic IPO की फ्लैट लिस्टिंग, निवेशकों को नहीं मिला लिस्टिंग गेन; शेयर ₹217 पर लिस्ट₹20 लाख की कारें धड़ाधड़ बिक रही हैं… भारतीय कर रहे धुआंधार खरीदारी, क्या है वजह?PhysicsWallah Share: ₹145 पर लिस्टिंग के बाद 12% उछला, प्रॉफिट बुक करना सही रहेगा या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?JioFinance ऐप लाया नया फीचर, अब एक जगह ट्रैक कर सकेंगे अपना पूरा फाइनैंस150 नई स्कीमें! आखिर क्यों पैसिव फंड्स पर इतने आक्रामक हो गए म्युचुअल फंड हाउस?Tata Stock समेत इन दो शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश, ₹8,200 तक के दिए टारगेट्स

संवत 2077 में सबसे पहले सुरक्षा पर दें ध्यान

Last Updated- December 14, 2022 | 9:29 PM IST

संवत 2076 में अब तक स्मॉल कैप सूचकांक स्पष्ट रूप से विजेता रहे हैं और उनका रिटर्न दो अंकों में रहा है जबकि बेंचमार्क सूचकांकों ने 3 फीसदी से कम रिटर्न देने में काफी संघर्ष किया है। यह सूचना हालांकि इस वास्तविकता को छिपा रहा है कि सिर्फ दो सूचकांकों सूचना प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य सेवा ही स्पष्ट तौर पर उम्दा प्रदर्शन करने वाले रहे हैं और उनका रिटर्न 40-40 फीसदी के पार निकल गया। महमारी के कारण ज्यादातर क्षेत्रों ने अपनी वैल्यू गंवाई और नकारात्मक रिटर्न दिया। तेज उतारचढ़ाव, नकदी पर दबाव और संक्रमण के दूसरे दौर की चिंता को देखते हुए हर क्षेत्र में अग्रणी कंपनियों से जुड़े रहने को तरजीह दी जानी चाहिए क्योंंकि ये अपनी पोजीशन एकीकृत करते हैं और बाजार हिस्सेदारी हासिल करते हैं। मिडकैप सूचकांकों का मूल्यांकन अब लार्जकैप के मुकाबले प्रीमियम श्रेणी में जा रहा है और जोखिम-प्रतिफल भी लार्जकैप के हक में है। नीचे उन कंपनियों की सूची है जिनके राजस्व को लेकर काफी स्पष्टता है और ये तकनीक व पुरानी अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में लाभ हासिल करने वाली प्रमुख कंपनियां हो सकती हैं जब निवेश का चक्र जोर पकड़ेगा और ये वित्त वर्ष 2022 के नजरिये से दो अंकों में स्टॉक रिटर्न की पेशकश कर रही हैं। अप्रैल के बाद मजबूत सुधार के बाद निवेशकों को अल्पावधि के लिहाज से अपनी उम्मीदें निश्चित तौर पर घटानी चाहिए।

आईसीआईसीआई बैंक
पांच साल में कॉरपोरेट पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय रिटेल पर ध्यान देने से बैंक के फंसे कर्ज में सकल आधार पर अच्छा खासा सुधार देखने को मिला है। साथ ही जमाओं में सुधार हुआ है और लाभ बेहतर हुआ है। पोर्टफोलियो की गुणवत्ता पर ध्यान और अंडराइटिंग क्रेडिट प्रोसेस में मजबूती से बैंक की बढ़त की राह फिर से बहाल हो सकता है और इसके परिणामस्वरूप लंबी अवधि में बेहतर मूल्य सृजन हो सकता है। 19.3 फीसदी का उच्च पर्याप्तता अनुपात परिसंपत्ति गुणवत्ता के खिलाफ सहारा दे सकता है। महामारी के कारण पैदा होने वाले संभावित दबाव से निपटने के लिहाज से यह बैंक अन्य के मुकाबले बेहतर स्थिति में है।

भारती एयरटेल
पिछले साल टैरिफ में बढ़ोतरी और अलग-अलग तरह के बेहतर ग्राहकों के कारण भारती एयरटेल को अपना औसत राजस्व प्रति ग्राहक (एआरपीयू) लगातार चार तिमाही तक सुधारने में मदद मिली है। एरआपीयू के मोर्चे पर और बढ़ोतरी की उम्मीद है, जो ग्राहक संख्या में खासी बढ़ोतरी और टैरिफ में संभावित बढ़ोतरी के कारण देखने को मिलेगा। दूरसंचार ऑपरेटर अब क्लाउड कम्युनिकेशंस जैसे एंटरप्राइज सेगमेंट में
राजस्व के नए स्रोत देख रही है। मार्जिन मेंं सुधार, पूंजीगत खर्च कम रहने, खाते में पर्याप्त नकदी और उचित मूल्यांकन रिटर्न के लिहाज से सकारात्मक हैं।

एलेंंबिक फार्मा
एलेंंबिकने आय में मजबूत सुधार दर्ज किया है, वहीं अमेरिकी बिक्री वित्त वर्ष 2021 की पहली छमाही में 33 फीसदी बढ़ी और उसे नई पेशकश के अलावा रक्तचाप की दवा की आपूर्ति से मदद मिली। पिछले तीन साल में शोध व विकास और विनिर्माण पर हुआ निवेश कंपनी की रफ्तार को आगे बढ़ाना जारी रख सकता है। भारत में भी कंपनी का परिदृश्य मजबूत है और क्रॉनिक क्षेत्र उसके राजस्व में 61 फीसदी योगदान कर रहा है। विश्लेषकों का अनुमान है कि राजस्व में सालाना बढ़ोतरी 16 फीसदी रहेगी, जिसे वित्त वर्ष 20-22 में अमेरिकी कारोबार में 17.5 फीसदी की बढ़त और देसी कारोबार में 9 फीसदी की बढ़त से सहारा मिलेगा।

हीरो मोटोकॉर्प
ग्रामीण इलाकों में ज्यादा मांग और मजबूत वितरण नेटवर्क की पृष्ठभूमि में दोपहिया क्षेत्र की अग्रणी हीरो मोटोकॉर्प को इस साल अब तक अपनी बाजार हिस्सेदारी 300 आधार अंक तक बढ़ाने में मदद मिली है। कंपनी के प्रीमियम पोर्टफोलियो को और मजबूती मिली जब कंपनी ने हार्ली डेविडसन की मोटरसाइकल के विनिर्माण व बिक्री का करार किया। इकॉनमी व एग्गिक्यूटिव क्षेत्र के बाजार में इसके वर्चस्व को देखते हुए त्योहारी सीजन में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी जारी रहने की उम्मीद है। व्यक्तिगत परिवहन को तरजीह दिए जाने, वित्तीय प्रसार मेंं सुधार और शहरी क्षेत्र में इजाफे से कंपनी की स्थिति और मजबूत होगी।

इन्फोसिस
सितंबर तिमाही के मजबूत नतीजे और वित्त वर्ष 2021 के राजस्व की रफ्तार और मार्जिन को लेकर अनुमान में बढ़ोतरी से कंपनी का परिदृश्य बेहतर हुआ है। नए सौदे रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने और आने वाले समय के लिए बेहतर सौदे को देखते हुए ब्रोकरेज का अनुमान है कि आगामी तिमाहियों में राजस्व के मोर्चे पर उम्दा प्रदर्शन बना रहेगा। डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन प्रोजेक्ट से इन्फोसिस को राजस्व के मोर्चे पर प्रतिस्पर्धी कंपनियों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन में मदद मिलेगी। साथ ही लागत के मोर्चे पर उठाए गए कदम से कंपनी को मार्जिन बढ़ाने में सहारा मिलेगा। बेहतर क्रियान्वयन और आय में मजबूत बढ़ोतरी से कंपनी को बाजार की अग्रणी टीसीएस से मूल्यांकन की खाई 10-15 फीसदी पाटने में मदद मिलेगी।

लार्सन ऐंड टुब्रो
इंजीनियरिंग व निर्माण राजस्व में सितंबर तिमाही में क्रमिक आधार पर ठोस सुधार मानव संसाधन की उपलब्धता मेंं सुधार व आपूर्ति शृंखला के मसलों में नरमी के कारण देखने को मिला। वित्त वर्ष 2021 की पहली छमाही में कंपनी का प्रदर्शन काफी ज्यादा सुधर सकता है। पाइपलाइन में 6.1 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं हैं और इनमें से 4.8 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं देश में हैं जबकि 1.3 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं विदेश में हैं और यह आगामी तिमाहियों में बेहतर स्थिति में पहुंचना शुरू हो जाएगा। देसी बाजार कंपनी के ऑर्डर प्रवाह व बैकलॉग में अहम योगदान करता है। एलऐंडटी अब पश्चिम एशिया से बाहर खुद को विशाखित कर रही है। सरकार से ठीक-ठाक संग्रह से सितंबर तिमाही में परिचालन नकदी प्रवाह में सुधार देखने को मिला।

नेस्ले
खाद्य क्षेत्र की दिग्गज कंपनी पर कोविड-19 का न्यूनतम असर पड़ा है क्योंकि उसके उत्पादोंं को पोर्टफोलियो का 90 फीसदी आवश्श्यक श्रेणी के दायरे में है। घर में उपभोग वाले सामान व रेडी टु कुक उत्पादों की बढ़ती मांग से कंपनी को कोविड के बाद वाले वातावरण में मदद मिलेगी। कंपनी अपने उत्पादों के पोर्टफोलियो के 80 फीसदी हिस्से में अग्रणी है और ब्रांड के प्रति गहरा लगाव व वितरण नेटवर्क के कारण कंपनी की बाजार हिस्सेदारी आगे भी बढऩे की उम्मीद है। काफी ज्यादा पूंजीगत खर्च, नए उत्पादों की पेशकश और ज्यादा इनपुट लागत का भार उपभोक्ताओं पर डालने की कंपनी की क्षमता से उसके राजस्व व मार्जिन में इजाफा होगा।

एसबीआई लाइफ
यह कंपनी करीब 20 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ी निजी बीमा कंपनी के तौर पर उभरी है। कारोबारी रफ्तार पर लगातार ध्यान देने और प्रॉडक्ट मिक्स में सुधार उसकी अहम ताकत बनी हुई है। पिछले चार साल में नए बिजनेस प्रीमियम में सालाना 27 फीसदी की चक्रवृद्धि रफ्तार निजी कंपनियों में सबसे अच्छी है। मजबूत नेटवर्क, विशाखित प्रॉडक्ट प्रोफाइल और डिजिटल पहुंच में सुधार कंपनी के कारोबार को रफ्तार दे रहे हैं।

First Published - November 9, 2020 | 12:52 AM IST

संबंधित पोस्ट