वित्त-बीमा

Non Life Insurance: दिसंबर में गैर जीवन बीमा के प्रीमियम में आई कमी

ICICI लोंबार्ड, बजाज आलियांज, एचडीएफसी एर्गो में प्रीमियम घटा; न्यू इंडिया एश्योरेंस ने दर्ज की वृद्धि

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- January 08, 2025 | 10:21 PM IST

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) द्वारा प्रीमियम लेखांकन मानदंडों में संशोधन के कारण दिसंबर में गैर जीवन बीमा कंपनियों के प्रीमियम में मामूली गिरावट आई है। जनरल इंश्योरेंस काउंसिल द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि दिसंबर में गैर जीवन बीमाकर्ताओं का प्रीमियम सालाना आधार पर 0.33 प्रतिशत गिरकर 25,018 करोड़ रुपये रह गया है।

जनरल इंश्योरेंस करने वालों का प्रीमियम सालाना आधार पर 1.6 प्रतिशत घटकर 20,677.79 करोड़ रुपये रह गया है। निजी क्षेत्र के बीमाकर्ताओं में आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस का प्रीमियम सालाना आधार पर 0.89 प्रतिशत गिरा है, जबकि बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के प्रीमियम में 6.6 प्रतिशत गिरावट आई है।

वहीं एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस का प्रीमियम इस अवधि के दौरान 43.3 प्रतिशत गिरा है। सरकारी बीमाकर्ता न्यू इंडिया एश्योरेंस के प्रीमियम में सालाना आधार पर 6.52 प्रतिशत वृद्धि हुई है। अन्य सरकारी बीमाकर्ताओं में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस का प्रीमियम 8.46 प्रतिशत कम हुआ।

First Published : January 8, 2025 | 10:21 PM IST