वित्त-बीमा

NESL ने बीमा कंपनियों से शुरू की डिजिटल श्योरिटी बॉन्ड जारी करने पर बातचीत

एनईएसएल बीमा कंपनियों से डिजिटल श्योरिटी बॉन्ड लागू करने पर बातचीत कर रहा है, जिससे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को जोखिम सुरक्षा और कंपनियों को प्रशासनिक राहत मिलेगी

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- September 28, 2025 | 10:11 PM IST

नैशनल ई-गवर्नेंस सर्विसेज लिमिटेड (एनईएसएल) डिजिटल प्रारूप में श्योरिटी बॉन्ड जारी करने के लिए बीमा कंपनियों के साथ बातचीत कर रहा है। उद्योग के अंदरूनी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

विशेषज्ञों का कहना है कि श्योरिटी बॉन्ड की मात्रा कम बनी हुई है, लेकिन कागज रहित तरीके से जारी करने से बीमाकर्ताओं के लिए बहुत सारे प्रशासनिक काम आसान हो जाएंगे और इससे मात्रा बढ़ाने में भी मदद मिल सकती है।

श्योरिटी बॉन्ड कानूनी रूप से लागू किए जाने योग्य त्रिपक्षीय अनुबंध हैं जो बुनियादी ढांचा परियोजनाओं से जुड़े जोखिमों के खिलाफ बचाव प्रदान करते हैं। यह भारत के बुनियादी ढांचा क्षेत्र को समर्थन करने के मकसद से जोखिम कम करने वाला समाधान है। बीमा नियामक ने अप्रैल 2022 में सामान्य बीमाकर्ताओं को श्योरिटी इंश्योरेंस बॉन्ड जारी करने की अनुमति दी थी।

एनईएसएल पहले से ही इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी (ई-बीजी) जारी करने, प्रबंधन और सत्यापन की सुविधा प्रदान करता है और श्योरिटी बॉन्ड को भी इसमें जोड़ने के लिए चर्चा कर रहा है। एनईएसएल के एमडी और सीईओ देवज्योति रॉय चौधरी ने कहा, “हमारे ईबीजी का उपयोग बैंकों और कई लाभार्थियों द्वारा सफलता से किया जा रहा है। एनएचएआई ईबीजी  का एक बड़ा उपभोक्ता है। बीमा कंपनियों के लिए भी इसी तरह का समाधान है, और हम उनमें से कुछ से बात कर रहे हैं।

हमारा फीडबैक यह है कि श्योरिटी बॉन्ड जारी करना ईबीजी से आसान है।  ईबीजी जारी करना महंगा है और मार्जिन की राह में पूंजी फंस जाती है। बड़ा मुद्दा यह है कि केवल 3 या 4 बीमा कंपनियां ही इसमें सक्रिय हैं। बीमा कंपनियों के बीच झिझक का एक कारण यह है भी है कि इसकी मात्रा अधिक नहीं है। लेकिन अगर एक बार मात्रा आ जाती है तो आप आक्रामक रूप से इस पर जोर दे सकते हैं।’

इस समय न्यू इंडिया एश्योरेंस, आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस, एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस, टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस, यूनिवर्सल सोंपो जनरल इंश्योरेंस और इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस सहित कुछ ही बीमाकर्ता श्योरिटी बॉन्ड की पेशकश करते हैं। बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस इसकी पेशकश करने वाली पहली कंपनी थी।  टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष और पुनर्बीमा व्यवसाय प्रमुख दीपक कुमार ने कहा, ‘इस समय अधिकांश श्योरिटी बॉन्ड भौतिक रूप से जारी किए जाते हैं। लाभार्थी भौतिक प्रति की मांग करते हैं, यह भी एक परेशानी है। लेकिन एनईएसएल सभी बीमा कंपनियों के साथ (डिजिटल जारी करने के लिए) काम करने की कोशिश कर रही है और उन्होंने हमारी आवश्यकताओं के संबंध में कंपनियों से संपर्क किया है, जिन्हें हमने स्पष्ट कर दिया है।

First Published : September 28, 2025 | 10:11 PM IST