देसी शेयर बाजारों में बीते सप्ताह रहे तेजी के रुख के बीच शीर्ष दस कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 2,61,767.61 करोड़ रुपये बढ़ गया। सबसे ज्यादा फायदा एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। बीएसई सेंसेक्स में पिछले कारोबारी सप्ताह में 1,914.49 अंक यानी 3.33 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। बाजार की इस तेजी का लाभ बड़ी बाजार मूल्यांकन वाली कंपनियों को भी हुआ।
शीर्ष दस फर्मों के समूह में से सबसे ज्यादा एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन बढ़ा। इस दौरान इस निजी बैंक का पूंजीकरण 41,469.24 करोड़ रुपये बढ़कर 8,35,324.84 करोड़ रुपये हो गया। इस हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का भी पूंजीकरण 39,073.7 करोड़ रुपये बढ़कर 17,95,709.10 करोड़ रुपये हो गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का पूंजीकरण 29,687.09 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 4,88,808.97 करोड़ रुपये हो गया।
भारती एयरटेल का एमकैप भी बीते हफ्ते 27,103.16 करोड़ रुपये बढ़कर 4,16,625.19 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी की पूंजी में पिछले सप्ताह 26,851.9 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई और उसका मूल्यांकन 4,44,363.28 करोड़ रुपये हो गया।