वित्त-बीमा

Karur Vysya Bank Q1 results: बैंक का मुनाफा 57 फीसदी बढ़कर 359 करोड़ रुपये पर पहुंचा

जून, 2023 के अंत तक कुल ऋण पर बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) घटकर 1.99 फीसदी रह गईं। जून, 2022 में यह 5.28 फीसदी पर थीं।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 17, 2023 | 4:53 PM IST

निजी क्षेत्र के करुड़ वैश्य बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में 57 फीसदी बढ़कर 359 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। डूबे कर्ज में कमी और ब्याज आय बढ़ने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। तमिलनाडु के इस बैंक ने एक साल पहले समान तिमाही में 235 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बैंक की कुल आय बढ़कर 2,216 करोड़ रुपये हुई

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 2,216 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,673 करोड़ रुपये रही थी। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की ब्याज आय बढ़कर 1,883 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,474 करोड़ रुपये थी।

Also read: Q1 Results: Central Bank का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 78 फीसदी बढ़ा

बैंक का NPA घटकर 1.99 फीसदी पर पहुंचा

बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ। जून, 2023 के अंत तक कुल ऋण पर बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) घटकर 1.99 फीसदी रह गईं। जून, 2022 में यह 5.28 फीसदी पर थीं। इसी तरह बैंक का शुद्ध NPA भी 1.93 फीसदी से घटकर 0.59 फीसदी रह गया।

First Published : July 17, 2023 | 4:53 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)