वित्त-बीमा

अमेरिका में महंगाई दर उम्मीद से ज्यादा, सरकारी बॉन्ड और रुपये में गिरावट

यूएस सीपीआई 3.1% रहा, उम्मीद थी 2.9%

Published by
अंजलि कुमारी   
Last Updated- February 14, 2024 | 10:27 PM IST

जनवरी के अमेरिका के खुदरा महंगाई दर (सीपीआई) के आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहने की वजह से सरकारी बॉन्डों और रुपये में कमजोरी आई है। यूएस सीपीआई 2.9 फीसदी रहने की उम्मीद थी, जबकि यह 3.1 फीसदी है।

10 साल के बेंचमार्क सरकारी बॉन्ड का यील्ड 7.11 फीसदी रहा, जबकि मंगलवार को यह 7.10 फीसदी था। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया 83.03 पर बंद हुआ, जबकि मंगलवार को 83.01 पर बंद हुआ था।

दिन के दौरान रुपया कमजोर होकर 83.11प्रति डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि बाद में कारोबार के अंत में आवक बढ़ने पर थोड़ा मजबूत हुआ। वहीं दिन के दौरान बेंचमार्क बॉन्ड यील्ड 7.13 फीसदी तक बढ़ा।

एलकेपी सिक्योरिटीज में वीपी रिसर्च एनॉलिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘रुपये में उतार चढ़ाव रहा। यह 10 पैसे गिरकर 83.09 पर खुला। उसके बाद सीपीआई डेटा उम्मीद से ऊपर आया।

First Published : February 14, 2024 | 10:27 PM IST