सोने में लगा रहे रकम तो चुनें डिजिटल माध्यम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 1:36 AM IST

इन दिनों जरूरत की हरेक चीज महंगी हो गई है और छोटी से छोटी चीज खरीदने के लिए भी बड़ी कीमत अदा करनी होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक छोटी रकम या कह लें कि महज एक रुपये में आप सोना खरीद सकते हैं? चौंक गए न? जी हां, अब 1 रुपये में भी सोना खरीदा जा सकता है। हाल में ही एमेजॉन पे ने अपने ऐप के माध्यम से लोगों को डिजिटल गोल्ड (सोना) खरीदने की सुविधा दी है। वैसे पेटीएम, मोबिक्विक और फोनपे पहले से ही लोगों को यह पेशकश कर रही हैं, जहां महज 1 रुपये के साथ डिजिटल सोने की खरीदारी शुरू हो जाती है। हालांकि एमेजॉन पे पर आप कम से कम 5 रुपये से इस महंगी धातु की खरीदारी शुरू कर सकते हैं।
डिजिटल गोल्ड वास्तव में फिजिकल गोल्ड (भौतिक सोने) में निवेश का एक जरिया होता है। फोनपे में म्युचुअल फंड एवं गोल्ड प्रमुख टेरेंस लूसियन कहते हैं, ‘यह जरूर है कि खरीदारी डिजिटल माध्यम से होती है, लेकिन ग्राहकों द्वारा की गई हरेक खरीदारी के लिए 24 कैरट शुद्ध सोने का बंदोबस्त रहता है।’ इन इकाइयों ने कम रकम के साथ भी सोने की खरीदारी आसान बना दी है। इतना ही नहीं, ये ग्राहकों को शुद्ध सोना मुहैया कराने की गारंटी भी देते हैं। मोबिक्विक में रणनीति एवं निवेशक संबंध प्रमुख कुणाल बजाज कहते हैं, ‘हमारे ऐप का इस्तेमाल करने वाले लोग 99.5 प्रतिशत शुद्धता का 24 कैरट सोना 1 रुपये में खरीद या बेच सकते हैं। उन्हें किसी भी मात्रा में सोना रुपये या ग्राम में खरीदने की सुविधा दी गई है। खरीदारी के 24 घंटे बाद वे जब चाहें सोना बेच भी सकते हैं।’ हालांकि डिजिटल गोल्ड का नियमन एक समस्या है। एमबी वेल्थ फाइनैंशियल सॉल्यूशंस के संस्थापक एम बर्वे कहते हैं, ‘इस समय देश में डिजिटल गोल्ड का कोई नियामक नहीं है।’ खरीदारों को यह बात मालूम होनी चाहिए कि सोना खरीदने की सुविधा देने वाले ये सभी ऐप किसी न किसी विके्रता को अपने साथ जोड़े रखते हैं। मसलन, पेटीएम और फोनपे ने सोने की रिफाइनर एमएमटीसी-पीएएमपी के साथ समझौता किया है, जबकि मोबिक्विक और एमेजॉन का सेफगोल्ड के साथ तालमेल है। भारतीय सराफा एवं आभूषण कारोबार संघ के सचिव सुरेंद्र मेहता कहते हैं, ‘ग्राहकों को उन कंपनियों से ही सोना खरीदना चाहिए, जिन्हें इस कारोबार का अनुभव है।’ निवेशकों को कीमतों को लेकर भी सजग रहना चाहिए। ‘बाई ऑप्शन’ पर क्लिक करने के बाद ऐप पर कीमतें कुछ मिनटों के बाद बदल जाती हैं। सोना बेचना आसान होता है। लूसियन कहते हैं, ‘ग्राहक डिजिटल गोल्ड खरीदने के बाद किसी भी समय सोने के सिक्कों या सिल्ली के रूप में फिजिकल गोल्ड की मांग कर सकते हैं।’
सोना विक्रेता के वॉल्ट में बिना किसी शुल्क दो से पांच वर्षों तक सोना जमा रहता है। इस अवधि के दौरान आप कभी भी सोना बेच या निकाल सकते हैं। इस अवधि के बाद आपको सोने की बिक्री करनी होगी या इसकी डिलिवरी लेनी होगी। बेचने पर रकम आपके बैंक खाते में सुविधा शुल्क काटकर जमा कर दी जाएगी। हां, अगर आपने सोने की डिलिवरी मांगी है तो थोड़ा सावधान रहना होगा। कुछ ऐप की शर्तों के अनुसार डिलिवरी लेने के बाद सोने में टूट-फूट दिखने पर विक्रेता की कोई जवाबदेही नहीं होगी।
मोटे तौर पर डिजिटल गोल्ड को असली सोना खरीदने का एक माध्यम समझना चाहिए। अगर निवेश के लिए सोना खरीद रहे हैं तो सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड खरीदें, जिस पर सालाना 2.5 प्रतिशत तक ब्याज मिलता है बशर्ते आप लंबे समय के निवेश कर रहे हैं क्योंकि इनके साथ तरलता की समस्या होती है। अगर आप खरीदारी और बिकवाली अपनी सुविधानुसार करना चाहते हैं तो गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) एक बेहतर विकल्प हो सकता है। हालांकि  इनमें सालाना खर्च अनुपात भुगतान का झमेला रहता है।

First Published : September 21, 2020 | 12:40 AM IST