वित्त-बीमा

Health Insurance: प्रूडेंशियल और HCL की वामा सुंदरी मिलकर भारत में शुरू करेंगे हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी

संयुक्त उपक्रम में प्रूडेंशियल की 70% और वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट की 30% हिस्सेदारी, भारत में प्रूडेंशियल का बीमा सेक्टर में दूसरा बड़ा कदम

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- March 20, 2025 | 10:24 PM IST

ब्रिटेन की कंपनी प्रूडेंशियल पीएलसी ने गुरुवार को बताया कि वह एचसीएल समूह की प्रमोटर कंपनी वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट (दिल्ली) के साथ साझेदारी कर भारत में एकल स्वास्थ्य बीमा कंपनी शुरू करेगी। यह संयुक्त उपक्रम होगा। इसमें प्रूडेंशियल पीएलसी की सहायक इकाई प्रूडेंशियल ग्रुप होल्डिंग्स की हिस्सेदारी 70 फीसदी और वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट की शेष 30 फीसदी हिस्सेदारी होगी।

यह प्रूडेंशियल का भारत के बीमा कारोबार में दूसरा कदम है। अभी प्रूडेंशियल का आईसीआईसीआई बैंक के साथ साल 2001 ही चल रहा संयुक्त उपक्रम आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस है। इस संयुक्त उपक्रम में आईसीआईसीआई बैंक की हिस्सेदारी 51.04 फीसदी और प्रूडेंशियल की हिस्सेदारी 21.97 फीसदी है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी में भी प्रूडेंशियल के ऐसेट प्रबंधन बिजनेस इट्सस्प्रिंग इन्वेस्टमेंट की 49 फीसदी हिस्सेदारी है।

प्रूडेंशियल पीएलसी के सीईओ अनिल वाधवानी ने बताया, ‘प्रूडेंशियल के लिए भारत प्रमुख रणनीतिक मार्केट है। हमारी पहली शाखा कोलकाता में 1923 में स्थापित हुई थी।’

First Published : March 20, 2025 | 10:24 PM IST