प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डिजिटल अरेस्ट के प्रति नागरिकों को सचेत करने के एक दिन बाद देश के सबसे बड़े निजी ऋणदाता एचडीएफसी बैंक ने भी अपने ग्राहकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। बैंक ने अपने ग्राहकों से डिजिटल अरेस्ट के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है और ऐसी धोखाधड़ी का हिस्सा बनने से बचने के लिए भी आगाह किया है।
बैंक ने अपने ग्राहकों को बताया है कि कैसे वे उभरती ऑनलाइन धोखाधड़ी से खुद को बचा सकते हैं। बैंक ने अपने ग्राहकों से केवाईसी विवरण, यूजर आईडी और पासवर्ड, डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड की जानकारी, सीवीवी, ओटीपी अथवा पिन जैसी संवेदनशील जानकारी किसी के साथ साझा नहीं करने के लिए कहा है।