वित्त-बीमा

EPFO के 7 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी! जून 2025 से हो जाएंगे कई बड़े बदलाव; ATM कार्ड समेत मिलेंगी ये सुविधाएं

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि EPFO 3.0 के तहत नया सॉफ्टवेयर, ATM कार्ड और एक स्मार्ट मोबाइल ऐप लॉन्च किया जाएगा।

Published by
आयुष मिश्र   
Last Updated- January 17, 2025 | 9:49 AM IST

EPFO 3.0: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने 7 करोड़ से ज्यादा सदस्यों के लिए एक नई और आसान पहल EPFO 3.0 की शुरुआत की है। अब आपकी रिटायरमेंट सेविंग्स तक पहुंच और भी आसान हो जाएगी।

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि EPFO 3.0 के तहत नया सॉफ्टवेयर, ATM कार्ड और एक स्मार्ट मोबाइल ऐप लॉन्च किया जाएगा। ये सारी सुविधाएं जून 2025 तक रोलआउट हो जाएंगी।

अभी के सिस्टम में, ईपीएफ मेंबर्स को निकासी के लिए 7-10 दिन का इंतजार करना पड़ता है और एम्प्लॉयर से मंजूरी भी लेनी होती है। लेकिन EPFO 3.0 की मदद से ये प्रोसेस और तेज हो जाएगा, जिससे यूजर्स को बैंकों जैसी स्मूथ सर्विसेज मिलेंगी।

इस अपग्रेड के बाद EPFO मेंबर्स अपने फंड को मैनेज करने के लिए ज्यादा पावरफुल और यूज़र-फ्रेंडली ऑप्शन का फायदा उठा पाएंगे।

यह भी पढ़ें: PAN 2.0: न्यू पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें? यहां जानें सबकुछ

EPFO के नए अपडेट

ईपीएफओ की नए मोबाइल ऐप: अब भविष्य निधि (Provident Fund) अकाउंट को मैनेज करना होगा और भी सरल। नई ईपीएफओ मोबाइल ऐप की मदद से आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं और क्लेम फाइल कर सकते हैं। यह ऐप एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी सर्विस उपलब्ध कराएगी, जिससे आपका समय और मेहनत दोनों बचेंगे।

ईपीएफ विड्रॉल के लिए ATM कार्ड: ईपीएफओ सदस्य अब अपने फंड की निकासी के लिए एक खास एटीएम कार्ड का उपयोग कर सकेंगे। मेडिकल इमरजेंसी हो या किसी वित्तीय जरूरत के लिए रकम निकालनी हो, यह कार्ड पैसे निकालने की प्रक्रिया को आसान बना देगा।

सेल्फ-अटेस्टेशन की सुविधा: ईपीएफओ जून में सेल्फ-अटेस्टेशन फीचर लॉन्च करने की तैयारी में है। इससे अब केवाईसी (KYC) प्रक्रिया पूरी करने के लिए नियोक्ता की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: बिना गारंटी और झंझट के Aadhaar Card से पाएं 50,000 रुपये तक का लोन; जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

एटीएम से कैसे निकलेगा PF का पैसा?

अब PF निकालने के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं होगी। EPFO 3.0 के तहत कर्मचारियों को एक खास PF एटीएम कार्ड मिलेगा, जो बिल्कुल सामान्य बैंक एटीएम कार्ड की तरह काम करेगा। इस कार्ड की मदद से आप एटीएम मशीन से सीधे अपना PF निकाल सकते हैं। यह सुविधा आपको तुरंत पैसे निकालने का ऑप्शन देगी, वो भी बिना किसी लंबी प्रक्रिया के।

निकासी प्रक्रिया होगी और तेज

EPFO 3.0 निकासी प्रक्रिया को पूरी तरह से सरल बनाएगा। अब आपको अपने पैसे निकालने के लिए लंबे इंतजार की जरूरत नहीं होगी। यह सिस्टम फंड निकालने में लगने वाले समय को काफी हद तक कम कर देगा। EPFO ने अपने ग्राहकों के लिए एक डेडिकेटेड मोबाइल ऐप भी पेश किया है। इस ऐप के जरिए आप कहीं से भी अपने EPF खाते की जानकारी देख सकते हैं, बैलेंस चेक कर सकते हैं, कॉन्ट्रिब्यूशन को ट्रैक कर सकते हैं और क्लेम भी आसानी से दर्ज कर सकते हैं।

First Published : January 17, 2025 | 9:49 AM IST