फिनटेक

फिनटेक कंपनी Tide की अगले साल दिसंबर तक 10 लाख SME जोड़ने की योजना

Published by
भाषा
Last Updated- April 19, 2023 | 3:50 PM IST

लंदन के फिनटेक प्लेटफॉर्म Tide की भारत में अगले वर्ष दिसंबर तक 10 लाख लघु एवं मझोले उद्यमों (SME) को जोड़ने की योजना है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ब्रिटेन में SME-केंद्रित प्रमुख फाइनैंशियल प्लेटफॉर्म टाइड (Tide) ने दिसंबर, 2022 में भारत में प्रवेश के बाद 50,000 SME जोड़े थे।

भारत में प्लेटफॉर्म की शीघ्र स्वीकार्यता और बाजार क्षमता को देखते हुए Tide को विश्वास है कि दिसंबर, 2024 तक 10 लाख SME प्लेटफॉर्म से जुड़ जाएंगे और उसके डिजिटल कारोबार बैंकिंग का लाभ उठाएंगे।

बयान के अनुसार, इसी साल मार्च में गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर टाइड के 2.25 लाख ऐप डाउनलोड किए जा चुके थे।

First Published : April 19, 2023 | 3:50 PM IST