वित्त-बीमा

CCI ने भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस में हिस्सेदारी अधिग्रहण को मंज़ूरी दी

360 फंड, अपनी योजनाओं या संबद्ध संस्थाओं के माध्यम से, पहले लक्षित कंपनी के कुछ इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण BLVPL से करेगा।

Published by
निमिष कुमार   
Last Updated- April 23, 2025 | 8:41 PM IST

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने दो प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है:
(i) भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (BALIC / लक्षित कंपनी) में 360 ONE प्राइवेट इक्विटी फंड (360 फंड) द्वारा, अपनी योजनाओं या संबद्ध कंपनियों के माध्यम से, कुछ इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण;
(ii) लक्षित कंपनी में भारती लाइफ वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (BLVPL) और 360 फंड द्वारा कुछ इक्विटी शेयरों की सदस्यता (सब्सक्रिप्शन)।

360 फंड, अपनी योजनाओं या संबद्ध संस्थाओं के माध्यम से, पहले लक्षित कंपनी के कुछ इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण BLVPL से करेगा। इसके बाद, 360 ONE और BLVPL, दोनों लक्षित कंपनी में कुछ इक्विटी शेयरों की सदस्यता लेने का प्रस्ताव रखते हैं।

360 फंड
360 फंड भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के तहत एक श्रेणी II वैकल्पिक निवेश फंड (Alternative Investment Fund – AIF) के रूप में पंजीकृत है, और इसका उद्देश्य भारत और विश्वभर में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करना है।
360 ONE अल्टरनेट्स एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (360 AAML), 360 ONE की संस्थाओं को निवेश प्रबंधन सेवाएं प्रदान करता है। 360 AAML एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है और अंततः 360 ONE WAM लिमिटेड के नियंत्रण में है।
(360 फंड और 360 AAML को सामूहिक रूप से ‘360 ONE’ कहा गया है।)

BLVPL और BALIC
BLVPL, BALIC की होल्डिंग कंपनी है, और ये दोनों कंपनियाँ भारती समूह का हिस्सा हैं।

BALIC (भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड)
BALIC एक सीमित देयता वाली सार्वजनिक, गैर-सूचीबद्ध कंपनी है जो भारत में पंजीकृत है। यह जीवन बीमा पॉलिसियाँ प्रदान करने के व्यवसाय में संलग्न है।

Pahalgam Terror Attack: कश्मीर पर्यटन उद्योग को तगड़ा छटका, 90% ट्रैवल बुकिंग हुई रद्द

जानें India- Saudi Arabia वार्ता और पीएम मोदी के सऊदी अरब दौरे की हर बात 

First Published : April 23, 2025 | 8:41 PM IST