बॉन्ड

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के निदेशक मंडल ने बॉन्ड के जरिए 900 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी

Published by
भाषा
Last Updated- March 09, 2023 | 6:55 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के निदेशक मंडल ने निजी नियोजन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय बांड जारी कर 900 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी है।

कंपनी ने गुरुवार को BSE को भेजी एक सूचना में कहा, ”निदेशकों की समिति ने आज यानी नौ मार्च, 2023 को हुई अपनी बैठक में असुरक्षित, गैर-परिवर्तनीय, गैर-संचयी, प्रतिदेय, कर योग्य पावरग्रिड बॉन्ड्स-LXXI (71वें) निर्गम को जारी करने की मंजूरी दी। निर्गम के तहत निजी नियोजन के आधार पर 900 करोड़ रुपये तक जुटाए जाएंगी।”

निर्गम का मूल आकार 300 करोड़ रुपये होगा और इसमें 600 करोड़ रुपये का ग्रीशू विकल्प होगा। इस निर्गम को एनएसई या बीएसई या दोनों पर सूचीबद्ध किया जाएगा।

First Published : March 9, 2023 | 6:55 PM IST