भारती एएक्सए ने जारी की डी-सिप इक्विटी ग्रोथ फंड

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 6:08 AM IST

भारती एएक्सए इंवेस्टमेंट मैनेजर ने डी-सिप नाम से एक ओपन एंडेउ इक्विटी ग्रोथ फंड लॉन्च किया है।
मौजूदा तरल बाजार में रोजाना आधार पर निवेश करने में इस फंड से आसानी होगी। इसके तहत कोई निवेशक 1, 2 या 3 महीने के लिए 300, 400 या 500 रुपये रोज निवेश कर सकता है।
निवेशक को इसके लिए किसी प्रकार की एंट्री लोड चार्ज नहीं किया जाएगा। कंपनी ने अपने वक्तव्य में कहा है कि शुरूआती निकासी को हतोत्साहित करने के लिए एक्जिट लोड बैरियर जैसी व्यवस्था का प्रावधान किया गया है।

First Published : December 1, 2008 | 4:49 PM IST