facebookmetapixel
चार घंटे चली चर्चा के बाद संसदीय समिति को इंडिगो के जवाब से संतोष नहीं, उड़ान रद्द होने पर जांच जारीRBI के नए नियमों से ऐक्सिस फाइनैंस में पूंजी निवेश का रास्ता खुला: अमिताभ चौधरीतीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मार्च तक अपने IPO मसौदे जमा करेंगे, सरकार ने दिए दिशानिर्देशनैशनल हेराल्ड मामले में अदालत के संज्ञान न लेने के बाद खरगे बोले: PM अपने पद से दें इस्तीफाविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेतन्याहू से की मुलाकात, भारत-इजराइल साझेदारी को नई मजबूतीप्रधानमंत्री मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, भारत-अफ्रीका रिश्तों में नया अध्यायAI के दौर में भी दुनिया भर में मानवीय अनुवाद सेवाओं की मांग में जबरदस्त उछालSEBI ने बदला म्यूचुअल फंड खर्च का खेल, निवेशकों को राहत और AMC को संतुलनWTO में MFN को खत्म करने के अमेरिकी प्रस्ताव का विरोध करेगा भारत, बहुपक्षीय व्यवस्था पर टकरावमिलावटी पनीर-खोया पर FSSAI सख्त, होटल-रेस्तरां में उपयोग रोकने के दिए निर्देश

BFSI Summit: आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के दौर में डेटा सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा

बिज़नेस स्टैंडर्ड बीएफएसआई इनसाइट समिट 2024 में मुख्य प्रौद्योगिकी अ​धिकारियों ने विशेष सीटीओ लंच सत्र के दौरान विचार-विमर्श किया।

Last Updated- November 07, 2024 | 10:51 PM IST
AI compute

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) और जेनएआई का प्रभाव आम लोगों पर ही नहीं कंपनियों की कार्यप्रणाली पर भी झलकने लगा है। इसे लेकर चर्चाएं बड़ी कंपनियों के अ​धिकारियों के बीच बातचीत का हिस्सा बन रही हैं। लेकिन, इसके बढ़ते दायरे के साथ ही जो चीज उन्हें परेशान कर रही है, वह डेटा सुरक्षा, साइबर अपराध और नियामकीय अनुपालन के मुद्दे हैं।

आज के दौर के ये ऐसे ज्वलंत मुद्दे हैं, जिन पर बिज़नेस स्टैंडर्ड बीएफएसआई इनसाइट समिट 2024 में मुख्य प्रौद्योगिकी अ​धिकारियों ने विशेष सीटीओ लंच सत्र के दौरान विचार-विमर्श किया।

इनसाइट समिट में बैंकिंग, वित्तीय, बीमा (बीएफएसआई) तथा फिनटेक क्षेत्र के शीर्ष अ​धिकारी एक मंच पर जुटे हैं और अपने-अपने क्षेत्र के वि​भिन्न मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, इन दिग्गजों ने इस बात के प्रति चेताया है कि भारतीय डेटा अपनी गैर ढांचागत प्रकृति के कारण एआई के लिए तैयार नहीं है और पुरातन प्रणाली के कारण अनेक चुनौतियां सामने खड़ी हैं।

मानकों की कमी और नए एआई प्रौद्योगिकी के साथ पुराने डेटा ढांचे की चुनौती बराबर बनी हुई है। इन ज्वलंत मुद्दों के अलावा समिट में एक और प्रमुख चुनौती जिस पर प्रकाश डाला गया, वह नवाचार को बढ़ावा देने और लगातार बदल रहे नियमों के अनुपालन को सुनि​श्चित करने के बीच सही संतुलन ढूंढ़ने की है।

जिस प्रकार प्रौद्योगिकी का लगातार विकास हो रहा है, शीर्ष अ​धिकारियों के समक्ष इसका दबाव बढ़ता जा रहा है कि वे उद्योग के कड़े मानकों का पालन करने एवं संवेदनशील ग्राहक डेटा की सुरक्षा के लिए आधुनिक समाधान तलाश करें।

First Published - November 7, 2024 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट