बैंक

Yes Bank की नजर अधिग्रहण पर, ग्रामीण क्षेत्रों में खोलेगा 150 शाखाएं

Published by
अभिजित लेले
Last Updated- April 24, 2023 | 11:28 PM IST

येस बैंक (Yes Bank) वित्त वर्ष 24 में अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 150 शाखाएं खोलेगा। लघु और सीमांत किसानों को ऋण मुहैया कराने के लक्ष्य से दूर रहने के कारण येस बैंक की अगले 18 महीनों में सूक्ष्म वित्त संस्थान (MFI) के अधिग्रहण करने की योजना है। लेनदारों को रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (PSL) में उतनी रकम लगानी पड़ेगी जो प्राथमिकता उधारी वाले क्षेत्र में कम पड़ेगी।

प्रबंध निदेशक (MD) व मुख्य कार्याधिकारी (CEO) प्रशांत कुमार ने बताया कि RIDF/ PSL के मामले में खुद के दम पर या विलय अधिग्रहण के जरिये इस पर आगे बढ़ना परिचालन लाभप्रदता में सुधार के विभिन्न तरीकों में से एक है। इसका ध्येय बढ़ते ग्रामीण मार्केट में अपनी पहुंच बढ़ाना है। इसके लिए विभिन्न कदम उठाए जाएंगे। इस क्रम ब्रांच आधारित ओरिजिनेशन, सह उधारी, एमएफआई का पोर्टफोलियो खरीदना और एमएफआई इकाइयों का अंतिम तौर पर अधिग्रहण करना है।

इस अगले 18 महीनों में एमएफआई इकाई के अधिग्रहण से संभव बनाया जाएगा। कुमार ने कहा कि यह पहुंच बढ़ाने का तरीका है और एमएफआई के अधिग्रहण का कार्य शुरू हो गया है। हालांकि उन्होंने अधिग्रहण के बारे में चुनिंदा जानकारियां नहीं दीं।

कई बैंकों ने ग्रामीण और अर्ध शहरी मार्केट में अपना परिचालन बढ़ाने के लिए एमएफआई का अधिग्रहण किया है। साल 2019 में निजी ऋणदाता इंडसइंड बैंक ने भारत फाइनैंशियल इनक्लुजन लिमिटेड का अधिग्रहण किया था। फरवरी 2023 में निजी क्षेत्र के ऋणदाता कोटक महिंद्रा बैंक ने 1903 करोड़ रुपये की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (AUM) के साथ माइक्रोफाइनैंस इंसटीट्यूशन सोनाटा फाइनैंस का अधिग्रहण करने की घोषणा की थी। इसका आधार 9 लाख है और 10 राज्यों में 502 शाखाएं हैं।

First Published : April 24, 2023 | 11:28 PM IST