अगर आप बैंक से जुड़े कामों के लिए सितंबर के महीने में बैंक जाने का सोच रहे हैं तो एक बार भारतीय रिजर्व बैंक का छुट्टियों का कैलेंडर जरूर देख लें।
बीते महिने की तरह सितंबर में भी काफी दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। आरबीआई के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, September 2022 में बैंकों में 13 दिनों का अवकाश रहेगा।
आपको बता दें कि सितंबर के महीने में गणेश चतुर्थी और नवरात्रि जैसे त्योहार पड़ रहे हैं जिसकी वजह से महाराष्ट्र, बिहार, बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों में कई दिन बैंक की छुट्टी रहेंगी। साथ ही हफ्ते के दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की भी छुट्टियों रहेंगी।
हालांकि, की ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन होंगी। आइए देखते हैं किस जगह के बैंकों में कब होगी छुट्टी
देखें पूरी लिस्ट:
1 सितंबर- गणेश चतुर्थी
4 सितंबर- रविवार
6 सितंबर- कर्मा पूजा, झारखंड
7 और 8 सितंबर- ओणम (तिरुवनंतपुरम-कोच्ची)
9 सितंबर- इंद्रजाता (गंगटोक)
10 सितंबर- श्री नरवना गुरु जयंती (तिरुवनंतपुरम-कोच्ची)
11 सितंबर- रविवार
18 सितंबर- रविवार
21 सितंबर- श्री नारायणा गुरु समाधि दिवस (तिरुवनंतपुरम-कोच्ची)
24 सितंबर- चौथा शनिवार
25 सितंबर- रविवार
26 सितंबर- नवरात्रि