देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक ने कहा है कि वह ब्याज दरों में छूट देने के लिए प्रधान ऋण दरों (बीपीएलआर) में कटौती करने के बारे में सोच रहा है।
एसबीआई म्युचुअल फंड के एक कार्यक्रम में बैंक के अध्यक्ष ओ.पी. भट्ट ने कहा कि, ‘हम पीएलआर के बारे में सोच तो रहे हैं, लेकिन एसएमई लोन और होम लोन में छूट से पहले ही काफी छूट दी जा चुकी है।’
स्टेट बैंक एक जनवरी से ही अपने बीपीएलआर को 13 फीसदी से घटाकर 12.25 फीसदी कर दिया है। साथ ही, वह आठ फीसदी की आकर्षक दर पर होम लोन मुहैया करवा रही है।