Categories: बैंक

5 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप वाला बैंक बना SBI, तीन महीने में इसके शेयरों में 26 फीसदी का आया उछाल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 3:36 PM IST

 सार्वजनिक ऋण प्रदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI)  5 लाख करोड़ रुपये की बाजार पूंजीकरण वाली श्रेणी में शामिल हो गया है।  आज बुधवार को पहली बार बैंक का शेयर 564.45 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया। यह अब तक की बैंक के शेयरों की अधिकतम वृद्धि हैं। बीएसई में बैंक के शेयरों में 1 फीसदी की तेजी देखी गई।  

बीएसई के डेटा के अनुसार बाजार पूंजीकरण के हिसाब से SBI अब सातवें स्थान पर आ गया है। बाजार पूंजीकरण की दृष्टि से SBI से आगे 6 कंपनियां है।
  इस उपलब्धि के साथ SBI तीसरा ऐसा ऋण प्रदाता बैंक बन गया है, जिसने 5 लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण का स्तर पार किया है। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से HDFC BANK पहले स्थान पर है। जिसका कुल बाजार पूंजीकरण  8.38 लाख करोड़ रुपये है।  6.33 लाख करोड़ रुपये बाजार पूंजीकरण  के साथ ICICI BANK  का दूसरा स्थान है।  

पिछले तीन महीनों में SBI के शेयरों में 26 फीसदी की तेजी आई। जबकि इसी दौरान बीएसई सेंसेक्स में 13.9 फीसदी की ही बढ़त देखी गई। इसी समय ICICI BANK  के शेयरों में 32 फीसदी का उछाल आया।
 जबकि HDFC BANK के शेयरों में 15 फीसदी की ही तेजी देखी गई।  
बैलेंस सीट साइज के आधार पर SBI भारत का सबसे बड़ा बैंक है। इसका बैलेंस सीट साइज  54 लाख करोड़ है। 

First Published : September 14, 2022 | 4:27 PM IST