Categories: बैंक

डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे लुढ़का

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 2:01 AM IST

आज शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 9 पैसे लुढ़क कर 50.43 के स्तर पर आ गया।
फंडों द्वारा भारी पैमाने पर पूंजी प्रवाह में कमजोरी दिखाने और महीने के आखिरी दिन होने की वजह से आयातकों एवं तेल रिफाइनरियों द्वारा डॉलर की मांग में तेजी आने के कारण रुपये में कमजोरी देखी जा रही है।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू मुद्रा ने कल 4 दिनों की कमजोरी को तोड़ा था और 11 पैसे की तेजी लेकर 50.34 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद होने में कामयाब हुई थी, परंतु आज इसमें वापस कमजोरी आई जिसकी वजह से यह 50.43 प्रति डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रही है।

First Published : April 23, 2009 | 3:25 PM IST