बैंकों द्वारा डॉलर की आंशिक मात्रा में की गई बिक्री के बाद आज शुरुआती कारोबार में अमरीकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में 2 पैसे की मामूली तेजी दर्ज की गई।
अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में कारोबार का रुख काफी मंद चल रहा है, शुरुआती दौर में रुपया 48.88/90 प्रति डॉलर के स्तर पर लुढ़क गया था, लेकिन बाद में उबरते हुए रुपया 48.79/80 के स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ, जिसमें कल बंद हुए 48.81/82 प्रति डॉलर के स्तर के मुकाबले मात्र 2 पैसे की मामूली तेजी रही।
आज सुबह के सत्र में रुपया 48.77 और 48.88 के स्तरों के बीच में कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। जानकारों का मानना है कि पूंजी प्रवाह के चलते रुपया मजबूत हुआ है।