Categories: बैंक

तीन हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंचा रुपया

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 8:30 PM IST

शुरुआती कारोबार के दौरान आज भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 30 पैसे की तेजी लेकर 3 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बैंकों द्वारा डॉलर की बिकवाली करने और एशियाई बाजारों के अच्छे संकेतों के बाद भारतीय शेयर बाजारों में तेजी आने की आशंका के चलते रुपये में उछाल दर्ज की गई है।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 51 के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है, जो 27 फरवरी के बाद का उच्चतम स्तर है।
कारोबारियों का कहना है कि विदेशी शेयर बाजारों में तेजी के संकेतों के बाद घरेलू शेयर बाजारों में विदेशी फंडों की पूंजी प्रवाह में तेजी लाने के बाद रुपये को खासा समर्थन मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।
बैंकों और निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिकवाली, और अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले में भी डॉलर की गिरावट के चलते रुपये में मजबूती का रुख देखा जा रहा है। कल रुपया, डॉलर के मुकाबले 19 पैसे की मजबूती लेकर 51.30/31 के स्तर पर बंद हुआ था।

First Published : March 19, 2009 | 10:28 AM IST