बैंक

RBI MPC Members: एमपीसी बैठक से पहले सरकार ने तीन नए बाहरी सदस्यों के नाम का किया ऐलान, जानें कैसे होती है नियुक्ति

RBI MPC के नए सदस्य मुंबई के प्रोफेसर असीमा गोयल, IIM-अहमदाबाद के प्रोफेसर जयंत वर्मा और नई दिल्ली के वरिष्ठ सलाहकार शशांका भिड़े की जगह लेंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 01, 2024 | 9:25 PM IST

RBI MPC New Members: भारत सरकार ने आज यानी 1 अक्टूबर को दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के डायरेक्टर प्रोफेसर राम सिंह, अर्थशास्त्री सौगत भट्टाचार्य और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अध्ययन संस्थान के निदेशक और मुख्य कार्यकारी (Director and CEO) डॉ. नागेश कुमार को मौद्रिक नीति समिति (MPC) के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है। वित्त मंत्रालय के अनुसार, MPC के नए सदस्य तत्काल प्रभाव से चार साल की अवधि के लिए पद पर बने रहेंगे।

नए सदस्य मुंबई के प्रोफेसर आशिमा गोयल, IIM-अहमदाबाद के प्रोफेसर जयंत वर्मा और नई दिल्ली के वरिष्ठ सलाहकार शशांका भिड़े की जगह लेंगे।इन सदस्यों का 4 साल का कॉन्ट्रैक्ट 4 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगा। 9 अक्टूबर को RBI MPC की बैठक होनी है। इस बार समिति नीतिगत दरों पर बड़ा फैसला ले सकती है।

सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 के तहत MPC के पुनर्गठन की अधिसूचना (reconstitution of the MPC under the Reserve Bank of India Act, 1934) जारी की थी। आरबीआई अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार, MPC में कुल छह सदस्य होते हैं: तीन सदस्य RBI से और तीन केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किए जाते हैं।

आरबीआई अधिनियम की धारा 45ZB के तहत प्रदत्त शक्तियों के अनुसार, सरकार ने RBI की मौद्रिक नीति समिति का पुनर्गठन किया है।

प्रावधानों के अनुसार, MPC में छह सदस्य होते हैं, जिसमें से सरकार तीन सदस्यों को नामित कर सकती है। अन्य तीन सदस्य भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर — चेयरपर्सन, पदेन (ex officio); भारतीय रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति प्रभारी डिप्टी गवर्नर — सदस्य, पदेन; और एक अधिकारी जो केंद्रीय बोर्ड द्वारा नामित होता है — सदस्य, पदेन होते हैं।

First Published : October 1, 2024 | 9:13 PM IST