Categories: बैंक

ब्याज दरों में कटौती की चटनी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 11:47 PM IST

ब्याज दरों में कटौती का इंतजार कर रही जनता को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है।
सरकारी बैंकों ने सरकार को आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही ब्याज दरें घटाएंगे। इससे रियल एस्टेट और वाहन क्षेत्र को भी फायदा होगा।
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने भी आने वाले दिनों में ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए। वित्त मंत्रालय संभाल रहे विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी के साथ बैठक के बाद बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ओ पी भट्ट ने कहा भी कि बैंक ब्याज दरों में और कटौती करने के बारे में सोच रहा है।
एसबीआई ने कुछ दिन पहले ही नये होम लोन के लिए आठ फीसदी की दर पर कर्ज देने की पेशकश भी की है। यूको बैंक के चेयरमैन एस के गोयल ने कहा कि उनका बैंक भी एसबीआई के जैसी ही योजना शुरू करेगा।
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने भी पीएलआर में 50 आधार अंकों की कमी की बात की। इनके अलावा पंजाब नैशनल बैंक, बैंक ऑफ बडौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अलावा केनरा बैंक ने कहा है कि वह भी स्थिति को देखते हुए जल्द ही अपनी ब्याज दरों में कमी कर सकते हैं।
सरकारी बैंकों के प्रमुखों की वित्त मंत्रालय संभाल रहे प्रणव मुखर्जी के साथ समीक्षा बैठक के बाद वित्त सचिव अरुण रामनाथन ने बताया कि जमा दरें नरम पड़ गई हैं और सरकार को ब्याज दरें भी जल्द से जल्द से कम होने की उम्मीद है।

First Published : February 3, 2009 | 11:29 AM IST