PNB KYC Update
PNB KYC Update: अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है, तो आपके लिए जरूरी खबर है। बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वे तय समय पर अपना KYC अपडेट जरूर कर लें। जिन खातों की KYC प्रक्रिया 31 मार्च 2025 तक पूरी होनी है, उन्हें 10 अप्रैल 2025 तक यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। ऐसा नहीं करने पर आपका खाता इनएक्टिव हो सकता है या उसमें लेन-देन में परेशानी आ सकती है।
क्यों जरूरी है KYC अपडेट करना?
KYC यानी ‘Know Your Customer’ एक जरूरी प्रक्रिया है, जिसके तहत बैंक अपने ग्राहकों की पहचान की पुष्टि करता है। इससे बैंकिंग फ्रॉड, मनी लॉन्ड्रिंग जैसी आपराधिक गतिविधियों को रोका जा सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के मुताबिक, सभी बैंकों को समय-समय पर KYC अपडेट करवाना अनिवार्य है।
किन ग्राहकों को करना है KYC अपडेट?
वे ग्राहक जिनके खाते की KYC अपडेट की समय सीमा 31 मार्च 2025 है, उन्हें यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। ऐसे ग्राहक अपने मोबाइल पर बैंक से आए SMS, ईमेल या अन्य आधिकारिक नोटिस की जांच करें। अगर आपको ऐसा कोई संदेश मिला है, तो समय रहते KYC अपडेट करवा लें।
PNB में KYC कैसे अपडेट करें
पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों के लिए KYC अपडेट करने के कई विकल्प दिए हैं:
ग्राहक नजदीकी PNB शाखा में जाकर दस्तावेज जमा कर सकते हैं।
योग्य ग्राहक PNB One ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन KYC अपडेट कर सकते हैं।
ग्राहक अपने बेस ब्रांच पर पंजीकृत ईमेल या डाक से भी दस्तावेज भेज सकते हैं।
फ्रॉड से बचाव के लिए चेतावनी
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों को चेतावनी दी है कि अगर वे तय समय-सीमा तक KYC अपडेट नहीं करते हैं तो उनके बैंक खातों पर कार्रवाई की जा सकती है। बैंक ने सोशल मीडिया के ज़रिए जानकारी दी है कि सभी ग्राहकों के लिए KYC अपडेट करना जरूरी है, क्योंकि यह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों के तहत आता है।
PNB ने बताया कि अगर कोई ग्राहक समय पर KYC अपडेट नहीं करता है, तो उसके खाते से जुड़ी बैंकिंग सेवाओं पर रोक लग सकती है। इसमें लेनदेन से लेकर अन्य सुविधाएं शामिल हैं। जिन खातों का KYC अभी तक अपडेट नहीं हुआ है, उनके लिए आखिरी मौका 10 अप्रैल तक दिया गया है। इस दौरान ग्राहक को अपनी नज़दीकी शाखा में जाकर KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
बता दें कि इससे पहले KYC अपडेट की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2024 तय की गई थी, जिसे बढ़ाकर 26 मार्च 2025 किया गया था। अब बैंक ने स्पष्ट कर दिया है कि 10 अप्रैल तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं करने पर खाता संचालन पर असर पड़ सकता है।
PNB ने ग्राहकों को आगाह किया है कि वे किसी भी अनजान लिंक या फाइल पर क्लिक न करें और किसी संदिग्ध कॉल या मैसेज की तुरंत रिपोर्ट करें। KYC प्रक्रिया के नाम पर फ्रॉड से सतर्क रहें।