Categories: बैंक

यूपीआई प्लेटफॉर्म पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक को सबसे ज्यादा फायदा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 5:41 AM IST

पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने मंगलवार को कहा कि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) प्लेटफॉर्म पर वह सबसे ज्यादा लाभ पाने वाला बैंक बन गया है और मार्च में कुल 46.98 करोड़ लेनदेन हुए और माह दर माह के आधार पर उसमें करीब 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक मार्च में 41.33 करोड़ लेनदेन के साथ पेटीएम पेमेंट्स बैंक से पीछे रहा। उसके बाद येस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक का स्थान रहा। लाभार्थी बैंक खाताधारक का बैंक होता है, जो रकम प्राप्त करता है।
जहां तक धन प्रेषण की बात है, पेटीएम पेमेंट्स बैंक इस सूची में पांचवें स्थान पर है और मार्च में कुल 17.30 करोड़ लेनदेन हुए। एसबीआई इस सूची में 77.55 करोड़ लेनदेन के साथ अग्रणी है, जिसकेबाद एचडीएफसी बैंक (24.46 करोड़ लेनदेन) का स्थान है। ऐक्सिस बैंक व आईसीआईसीआई बैंक इस सूची में तीसरे व चौथे पायदान पर है।
एक बयान में पेटीएम पेमेंट्स बैंंक ने कहा, वह प्रेषण बैंक के तौर पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और मार्च में माह दर माह 17.30 करोड़ लेनदेन के साथ 15.9 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज हुई। साथ ही कामयाबी की दर भी सबसे ज्यादा रही। बैंक ने कहा, वह यूपीआई लेनदेन में कामयाबी की दर को लेकर अन्य बैंकों से बेहतर प्रदर्शन जारी रखे हुए है।

First Published : April 20, 2021 | 11:33 PM IST