Categories: बैंक

यूपीआई से 2 माह में जुड़ेगा रुपे क्रेडिट कार्ड : एनपीसीआई

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:21 PM IST

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) दिलीप असबे ने आज कहा कि यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) से रुपे क्रेडिट कार्ड को जोड़कर कामकाज अगले 2 महीने में शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सार्जनिक क्षेत्र की कुछ इकाइयों ने यूपीआई के साथ कार्ड को जोड़ने को लेकर रुचि दखाई है।
एनपीसीआई इस मसले पर एक दिशानिर्देश तैयार कर रहा है, जिसे अगले 10 दिन में भारतीय रिजर्व बैंक के पास मंजूरी के लिए
भेजा जाएगा। बड़े पैमाने पर क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले जैसे एसबीआई कार्ड, बीओबी कार्ड, ऐक्सिस बैंक और यूनियन बैंक आफ इंडिया ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है और इस सिलसिले में एनपीसीआई को प्रस्ताव भेजा है। विभिन्न पक्षकारों के साथ बातचीत करके एनपीसीआई इसके लिए दिशानिर्देश बना रहा है और एक औपचारिक प्रस्ताव रिजर्व बैंक के पास भेजा जाएगा। रिजर्व बैंक की मंजूरी के बाद यह परिचालन में आ जाएगा।
असबे ने कहा, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि यूपीआई से जुड़े रुपे क्रेडिट कार्ड दो महीने में परिचालन में आ जाएंगे। हम बीओबी कार्ड, एसबीआई कार्ड, ऐक्सिस बैंक और यूनियन बैंक आफ इंडिया से बातचीत कर रहे हैं। हम अगले 10 दिन में अपना प्रस्ताव  रिजर्व बैंक को सौंपने की स्थिति में होंगे। मंजूरी मिलते ही हम दो महीने में इसे शुरू कर देंगे।’
उन्होंने कहा, ‘हम देख रहे हैं कि किस तरह से हम बाजार बढ़ा सकते हैं। मकसद यह है कि हम किस तरह से 25 करोड़ उपभोक्ताओं तक पहुंच सकते हैं और बैंक किस तरह से छोटे क्रेडिट देना शुरू कर सकते हैं। साथ ही हम यह भी देख रहे हैं कि 5 करोड़ व्यापारी किस तरह से इस क्रेडिट को स्वीकार करना शुरू कर सकते हैं। हमें छोटे कारोबारियों का ध्यान रखना होगा और उन्हें एमडीआर से बचाना होगा। साथ ही इस समय क्रेडिट कार्ड से सेवाएं दे रहे कारोबारियों की सेवाएं जारी रखने की कवायद होगी।’

First Published : July 23, 2022 | 2:09 AM IST