तेजी से उभरते बाजार की ओर मैक्स न्यूयार्क लाइफ इंश्योरेंस ने एक और कदम बढ़ाया है। बीते दिनों मैक्स न्यूयार्क लाइफ इंश्योरेंस ने मैक्स न्यूयार्क लाइफ इंश्योरेंस लाइफलाइन सिरीज लांच कर स्वास्थ्य बीमा के क्षेत्र में धावा बोल दिया है।
मैक्स न्यूयार्क लाइफ इंश्योरेंस के उपाध्यक्ष व एजेंसी प्रमुख (दक्षिण और पूर्व), केन्नेत सानो ने बताया कि यह कंपनी ग्राहकों के लिए सुरक्षा के विभिन्न पांच समूहों का प्रस्ताव लाएगी। इसमें मेडीकैश प्लान, मेडीकैश प्लस, वेलनेस प्लान, वेलनेस प्लस और सेफ्टी नेट जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।
उल्लेखनीय है कि मेडीकैश पॉलिसी के तहत ग्राहकों को हॉस्पिटल कैश प्लान का ऑफर दिया जाएगा। लिहाजा, ग्राहकों को निर्धारित सीमा अवधि के लिए हॉस्पिटल संबंधी सुविधाएं व साथ ही सर्जरी खर्च भी दिया जाएगा। इसके अलावा, वेलनैस प्लान के तहत ग्राहकों को 38 विभिन्न तरह की बीमारियों से सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। अगर सेफ्टी नेट ऑफर की बात करें तो यह सबसे वृहत प्लान है। इसके तरह बीमाधारकों को गंभीर बीमारियों, दुर्घटना, विकलांगता और मृत्यु से सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। सानो ने भी बताया कि आने वाले दिनों में कंपनी और बेंगलुरु की टीटीके हेल्थकेयर सर्विसज प्राइवेट लिमिटेड के बीच गठजोड़ हो सकता है। बिजनेस स्टैंडर्ड के संवाददाता से हुई बातचीत के दौरान सानो ने बताया कि भारत में स्वास्थ्य संबंधी बीमा पर सिर्फ 1.2 फीसदी निवेश किया जाता था। लेकिन अब उन्हें उम्मीद है कि आने वाले कुछ वर्षों में हेल्थ इंश्योरेंस के क्षेत्र में अधिक से अधिक बीमा कंपनियों के आने से निवेश की राशि बढ़ा दी जाएगी। सानो ने बताया कि फिलहाल स्वास्थ्य बीमा के क्षेत्र में कंपनी ने किसी भी तरह का यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्रोडक्ट ऑफर नहीं किया है। बीमा कंपनियों के दायरे को बढ़ाने के संदर्भ में सानो ने बताया कि वर्ष 2008 में कंपनी की योजना 100 कार्यालय खोलने की है। उन्होंने यह भी बताया कि 100 में से 32 कार्यालय को पंजाब में खोले जाएंगे।
फिलहाल 155 शहरों में कार्यालय हैं। कंपनी की योजना आने वाले 2011 तक 300 शहरों में उपस्थिति दर्ज कराने की है। और साथ ही वर्ष 2011 तक 500 नए कार्यालय खोलने की है। सानो ने बताया कि वर्तमान में कंपनी का पूंजीगत खर्च 907 करोड़ रुपये है। यह उम्मीद लगाई जा रही है कि 2011 तक कंपनी का कुल खर्च 2600 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। संवाददाता द्वारा माइक्रो बीमा क्षेत्रों मे प्रवेश करने की योजना के बारे में पूछने पर सानो ने बताया कि कंपनी निस्संदेह इन क्षेत्रों में प्रवेश करेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि वे इसी साल की छमाही में प्रवेश करेंगे।