भारत में बैंकों का ऋण अगस्त महीने में 0.5 प्रतिशत या 54,000 करोड़ रुपये घटकर 102.11 लाख करोड़ रुपये (28 अगस्त 2020 तक) रह गया है। कोविड-19 के कारण कर्ज की मांग में गिरावट आई है। बैंकिंग व्यवस्था में बकाया कर्ज 31 जुलाई 2020 को 102.65 करोड़ रुपये था।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के मुताबिक 28 अगस्त 2020 के पखवाड़े में पिछले साल की तुलना में कर्ज में 5.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल की समान अवधि में कर्ज में वृद्धि दो अंकों में, 10.2 प्रतिशत थी।
केयर रेटिंग ने कहा कि इससे मांग कमजोर रहने और बैंकिंग व्यवस्था में जोखिम से बचने की धारणा के संकेत मिलते हैं।
अगस्त में कोविड-19 के कारण लगे प्रतिबंध और कम हुए हैं और बैंकों ने सरकार की गारंटी वाली कर्ज योजना के तहत एमएसएमई को कर्ज देना शुरू किया है।