बैंक

विरासत की समस्याएं पीछे छूट गईं, PNB मुनाफा कमाने के मामले में छुएगा नई ऊंचाई: MD अतुल कुमार गोयल

'चालू वित्त वर्ष के दौरान शुद्ध PNB का net NPA 0.5 प्रतिशत से नीचे आ जाएगा तथा शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) लगभग तीन प्रतिशत रहेगा।'

Published by
भाषा   
Last Updated- June 02, 2024 | 6:21 PM IST

Punjab National Bank: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के प्रबंध निदेशक (MD) अतुल कुमार गोयल ने कहा है कि विरासत की समस्याओं को पीछे छोड़ते हुए बैंक प्रतिस्पर्धा में आगे निकलने और चालू वित्त वर्ष तथा आगामी वर्षों के दौरान लाभप्रदता के मामले में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए सही रास्ते पर है।

बीते वित्त वर्ष (2023-24) के दौरान 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में PNB 229 प्रतिशत की उच्चतम लाभ वृद्धि दर्ज करके सूची में शीर्ष पर रहा। बैंक का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 के 2,507 करोड़ रुपये की तुलना में तीन गुना से ज्यादा बढ़कर 8,245 करोड़ रुपये हो गया।

तीन साल पहले PNB की स्थिति को याद करते हुए गोयल ने कहा कि यह कई मामलों में पिछड़ा हुआ था, जिसकी सकल और शुद्ध गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) संख्या सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) में सबसे अधिक थी तथा प्रावधान कवरेज अनुपात (पीसीआर) भी कम था।

उन्होंने कहा, “आज आप देख रहे हैं कि मेरा शुद्ध एनपीए (net NPA) घटकर 0.7 प्रतिशत रह गया है और PCR भी 95 प्रतिशत से अधिक है। मैं अपने साथियों से बेहतर हूं।”

उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान net NPA 0.5 प्रतिशत से नीचे आ जाएगा तथा शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) लगभग तीन प्रतिशत रहेगा।

गोयल ने कहा, “हम सही रास्ते पर हैं क्योंकि हमने अंडरराइटिंग, संग्रह, डिजिटल और मानव संसाधन परिवर्तन में सुधार जैसी कई पहल की हैं। पिछले दो सालों में हमने जो भी प्रयास किए हैं, उनके नतीजे इस साल और आने वाले सालों में दिखेंगे। निश्चित रूप से, आने वाले सालों में हमारी लाभप्रदता हमारे प्रतिद्वंद्वियों से बेहतर होगी।”

First Published : June 2, 2024 | 6:21 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)