बैंक

MSCI के कदम से कोटक बैंक को सबसे ज्यादा फायदा

Published by
समी मोडक
Last Updated- May 12, 2023 | 11:04 PM IST

MSCI की तरफ से हुई तिमाही पुनर्संतुलन कवायद के चलते कोटक महिंद्रा बैंक को सबसे ज्यादा निवेश हासिल होगा। सूचकांक प्रदाता ने निजी बैंक का भारांक अपने सूचकांकों में बढ़ा दिया है क्योंकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के लिए निवेश की गुंजाइश में इजाफा हुआ है।

एक नोट में नुवामा ने कहा कि कोटक बैंक का इंडेक्स में भारांक 135 आधारअंक बढ़कर 2.8 फीसदी हो गया है। इसके परिणामस्वरूप पैसिव ट्रैकर इस बैंक में 81 करोड़ डॉलर (करीब 6,600 करोड़ रुपये) का निवेश करेंगे।

IIFL का अनुमान है कि बैंक में 76.8 करोड़ डॉलर का निवेश आएगा क्योंकि ईटीएफ को बढ़े भारांक के चलते बैंक के 3.22 करोड़ शेयर खरीदने होंगे। इस बीच, MSCI ने अपने भारतीय इंडेक्स में तीन फर्मों को जोड़ने व तीन को बाहर निकालने का ऐलान किया है। नए जोड़े गए शेयरों में मैक्स हैल्थकेयर इंस्टिट्यूट, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स और सोना बीएलडब्ल्यू प्रेसिजन फोर्जिंग्स शामिल हैं।

Also read: MSCI India से अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी टोटाल गैस बाहर, लोअर सर्किट लगा तो जीरो वैल्यू पर होगी निकासी

इसके परिणामस्वरूप मैक्स हेल्थ में करीब 2,300 करोड़ रुपये, एचएएल में 1,500 करोड़ रुपये और सोना बीएलडब्ल्यू में 1,360 करोड़ रुपये का निवेश आ सकता है। अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी टोटाल गैस के अलावा इंडस टावर्स को भी इंडेक्स से बाहर निकाल दिया गया है। टावर कंपनी को 650 करोड़ रुपये की निवेश निकासी का सामना करना होगा।

(कोटक समूह के नियंत्रण वाली इकाई का बिजनेस स्टैंडर्ड प्रा. लि. में बहुलांश हिस्सेदारी है)

First Published : May 12, 2023 | 11:04 PM IST