Categories: बैंक

करूर वैश्य बैंक का मुनाफा मामूली बढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 2:07 AM IST

निजी क्षेत्र के करूर वैश्य बैंक (केवीबी) ने बुधवार को बताया कि 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ मामूली वृद्धि के साथ 109 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने एक साल पहले की समान अवधि में 106 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। करूर वैश्य बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में कहा कि बैंक की कुल आय वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में घटकर 1,596 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में 1,693 करोड़ रुपये थी। हालांकि, बैंक की शुद्ध ब्याज आय पहले के 562 करोड़ रुपये से 14 प्रतिशत बढ़कर 638 करोड़ रुपये हो गई। केवीबी ने कहा कि उसका शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.55 फीसदी रहा।    

First Published : August 4, 2021 | 11:47 PM IST