बीमा पॉलिसियों के डिमटीरियलाइजेशन पर चर्चा करने के लिए बीमा नियामक बुधवार को सभी जीवन और सामान्य बीमा कंपनियों के प्रमुखों के साथ बैठक करेगा। इस कदम का मकसद ग्राहकों की सुविधा बढ़ाना है।
डिमटीरियलाइजेशन का मतलब बीमा पॉलिसियों के भौतिक दस्तावेजों को ऑनलाइन बनाने से है। बीमा नियामक ने कुछ साल पहले यह पहल शुरू की थी, लेकिन परिचालन संबंधी चुनौतियों व इससे जुड़े खर्च की समस्या की वजह से इसे गति नहीं मिल सकी।