बैंक

इंडियन ओवरसीज बैंक ने स्वयं सहायता समूहों को 5.02 करोड़ रुपये का लोन दिया

Published by
भाषा
Last Updated- March 09, 2023 | 5:47 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने शहर में आयोजित ‘महिला दिवस समारोह’ के मौके पर एक अभियान के दौरान स्वयं सहायता समूहों (SHD) को पांच करोड़ रुपये का लोन दिया। बैंक ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

IOB के महाप्रबंधक शुभेंदु कुमार वर्मा ने एक बयान में कहा कि चेन्नई जिले में 84 स्वयं सहायता समूहों को 502.09 लाख रुपये के लोन स्वीकृत और वितरित किए गए।

चेन्नई स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की महिला उद्यमी शाखा ने इस अभियान के दौरान 1.53 करोड़ रुपये के लोन को मंजूरी दी।

First Published : March 9, 2023 | 5:47 PM IST