Categories: बैंक

भारतीय आई-बैंकरों ने अपनी उपस्थिति मजबूत बनाई

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 1:33 AM IST

भारतीय निवेश बैंकरों ने इस कैलेंडर वर्ष के लिए इक्विटी पेशकशों की सूची में अपनी उपस्थिति को मजबूत बनाया है। तीन भारतीय निवेश बैंकरों को 2021 में इक्विटी पेशकशों के लिए टॉप-5 प्रबंधकों में शामिल किया गया है, जबकि पूर्ववर्ती वर्ष में यह संख्या दो थी।
इक्विटी पेशकशों के लिए प्रबंधकों की सूची में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज शीर्ष पर है। इस सूची के संदर्भ में ब्लूमबर्ग के आंकड़े के अनुसार आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की 10.5 प्रतिशत बाजार भागीदारी रही और उसने अब तक 13,359 करोड़ रुपये के 28 सौदों का प्रबंधन किया है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के बाद बोफा सिक्योरिटीज और सिटी शामिल हैं। ऐक्सिस बैंक और बोफा सिक्योरिटीज ने शीर्ष-5 में अपना स्थाना बरकरार रखा है जबकि जेपी मॉर्गन (जो पिछले साल इस सूची में शीर्ष पर रही) छठे स्थान पर आ गई है, और एचएसबीसी दूसरे पायदान से लुढ़ककर 14वें स्थान पर है।
भारतीय कंपनियां बाजार में तेजी के बीच लगातार सेकंडरी इक्विटी निर्गमों और आईपीओ के साथ आगे आ रही हैं। प्रमुख प्रबंधकों से संबद्घ सौदों की वैल्यू 1.29 लाख करोड़ रुपये रही, जबकि पूर्ववर्ती वर्ष में यह 2.16 लाख करोड़ रुपये थी। शीर्ष पांच प्रबंधकों ने संयुक्त रूप से करीब 47.64 प्रतिशत की बाजार भागीदारी हासिल की। 

बोफा और सिटी द्वारा प्रबंधित सौदों की संख्या शीर्ष-5 में घरेलू बैंकरों द्वारा प्रबंधित सौदों की संख्या में मुकाबले कम रही। बोफा और सिटी ने 22 सौदों का प्रबंधन किया, जबकि शीर्ष-5 में शेष प्रबंधकों द्वारा 82 सौदों का प्रबंधन किया गया। 32 सौदों का प्रबंधन करने वाले ऐक्सिस बैंक ने इस साल बड़ी तादाद में सौदों का प्रबंधन किया।

First Published : August 26, 2021 | 11:21 PM IST