इंडियन बैंक ने जमा राशियों की ब्याज दरों में 1.5 फीसदी तक की कटौती की है, जो 15 दिसंबर से प्रभावी होगी।
इंडियन बैंक ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि 46 से 90 दिनों की सावधि जमा की ब्याज दर को 7.5 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया गया है।
91-120 दिनों की घरेलू सावधि जमा की ब्याज दरें सात फीसदी सालाना होंगी, जो पहले आठ फीसदी थी, जबकि दो साल से लेकर तीन साल से कम की अवधि के दौरान यह 9.25 फीसदी होगी, जो पहले 9. 50 फीसदी थी। सभी खंडों की ब्याज दरें और शर्तें अपरिवर्तित हैं।