बैंक

रिजर्व बैंक के भवन में ‘आईईडी’ की धमकी

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को यह संदेश आरबीआई गवर्नर के आधिकारिक ईमेल पते पर भेजा गया है। इस भवन की तलाशी ली गई लेकिन अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 14, 2024 | 11:20 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को धमकी भरा एक ई-मेल मिला है। इसमें दावा किया गया है कि दक्षिण मुंबई में उसके भवन में ‘आईईडी’ (परिष्कृत विस्फोटक उपकरण) लगा दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को यह संदेश आरबीआई गवर्नर के आधिकारिक ईमेल पते पर भेजा गया है। इस भवन की तलाशी ली गई लेकिन अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। रूसी भाषा में लिखे गये इस ‘ई-मेल’ में प्रेषक ने दावा किया कि भवन में ‘आईईडी’ बम लगाया गया है और उसे पांच दिनों के अंदर दूर से सक्रिय किया जाएगा। प्रेषक ने आरबीआई गवर्नर से ‘ब्रदरहुड मूवमेंट फॉर यूक्रेन’ से जुड़ने का भी आह्वान किया है।

First Published : December 14, 2024 | 11:20 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)