Categories: बैंक

ATM से कितनी अलग है Digital Banking Units, 75 जिलों में हुई शुरुआत, जानें क्या है खास

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:38 PM IST

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 16 अक्टूबर को देश में डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स की शुरुआत 75 जिलों में कर दी है। बता दें कि पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर की 2 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (DBU) समेत 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स का उद्घाटन किया। 

DBU के आने से लोगों को लोन लेने से लेकर खाते खुलवाने जैसे कामों में भी आसानी होगी। 

आइए जानते है डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स के फायदे

डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स को आप एटीम की तरह एक मशीन समझ सकते हैं। इसके जरिए आप कैश विड्रॉल और जमा भी कर सकते हैं। अगर किसी का अकाउंट नहीं है तो वे भी अपना अकाउंट ओपन करा सकते हैं। यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो इसके जरिए आप फिक्स्ड डिपोजिट यानी एफडी (FD) या रेकरिंग डिपोजिट (RD) भी ओपन करवा सकते हैं। 

इसके अलावा आप डिजिटल लोन, पासबुक प्रिंटिंग, डेबिट कार्ड-क्रेडिट कार्ड सर्विस, बैलेंस पूछताछ, और फंड ट्रांसफर जैसाी सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।  डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स के आने से आपको बैंक जाने और वहां के कर्मचारी से बात करने की भी जरूरत नहीं होगी।

आपको बता दें कि डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स की योजना में 11 सरकारी बैंक, 12 प्राइवेट बैंक और एक स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल है। वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देशभर के 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग इकाइयां लगवाने  की घोषणा की थी।

First Published : October 17, 2022 | 4:54 PM IST