वित्त-बीमा > बैंक > एचडीएफसी ने की सस्ते होम लोन की दिशा में पहल
एचडीएफसी बैंक ने प्रधान उधारी दर में आधे फीसदी की कटौती की है, इससे होम लोन सस्ते हो जाएंगे। मालूम हो कि सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों द्वारा अलग-अलग दरों के लिए होम लोन की दरों में कटौती की घोषणा की जा चुकी है।