बैंक

एचडीएफसी बैंक ने एफडी पर घटाया ब्याज

2 साल 11 महीने (35 महीने) की जमा दर में 35 आधार अंक और 4 साल 7 महीने (55 महीने) की जमा दरों में 40 आधार अंक की कटौती कर दी।

Published by
सुब्रत पांडा   
Last Updated- April 02, 2025 | 10:33 PM IST

एचडीएफसी बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की चुनिंदा सावधि जमाओं (एफडी) पर ब्याज की दरें 1 अप्रैल से घटा दी हैं। देश के सबसे बड़े इस निजी बैंक ने 2 साल 11 महीने (35 महीने) की जमा दर में 35 आधार अंक और 4 साल 7 महीने (55 महीने) की जमा दरों में 40 आधार अंक की कटौती कर दी।

अब बैंक 3 करोड़ तक की जमा राशि पर 35 माह और 55 माह की अवधि के लिए 7 फीसदी ब्याज दर मुहैया करा रहा है। हालांकि वरिष्ठ नागरिकों को जमा पर 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा।

बैंक ने जुलाई 2024 में ये विशेष जमा योजनाएं शुरू की थीं जिसमें 35 माह के लिए जमा राशि पर 7.35 फीसदी और 55 माह के जमा राशि पर 7.40 फीसदी की ब्याज दरें उपलब्ध कराई थीं। एचडीएफसी अपने समकक्ष बैंकों के मुकाबले इन अवधियों (35 माह और 55 माह) पर सर्वाधिक ब्याज दर दे रहा था। बैंक को ऋण वृद्धि के लिए जमा जुटाने की जरूरत थी और इसलिए सावधि जमा की विशेष पहल शुरू की थी।

हालांकि बैंक 1 अप्रैल से 21 माह की अवधि तक के जमा पर सर्वाधिक 7.25 फीसदी ब्याज दे रहा है। बैंक 21 माह से अधिक की सावधि जमा पर 7 फीसदी ब्याज उपलब्ध करा रहा है। रोचक तथ्य यह है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति ने पांच साल बाद करीब दो महीने पहले ब्याज दर में 25 आधार अंक की कटौती की थी। लेकिन एचडीएफसी बैंक ने विशेष जमा योजना की ब्याज दरों में कटौती की अब घोषणा की है।

First Published : April 2, 2025 | 10:22 PM IST