facebookmetapixel
Bank vs Fintech: क्विक लोन चाहिए तो कौन सा विकल्प बेहतर? एक्सपर्ट से समझें कहां कितना नफा-नुकसानचीनी कर्मचारियों की वापसी के बावजूद भारत में Foxconn के कामकाज पर नहीं होगा बड़ा असरGST कट के बाद दौड़ेगा ये लॉजि​स्टिक स्टॉक! मोतीलाल ओसवाल ने 29% अपसाइड के लिए दी BUY की सलाह₹30,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Realty Stock पर निवेशक टूट पड़े, 4.5% उछला शेयरG-7 पर ट्रंप बना रहे दबाव, रूसी तेल खरीद को लेकर भारत-चीन पर लगाए ज्यादा टैरिफ10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की रायसी पी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथSBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीर

HDFC Bank Q3 Results: 2% बढ़ा मुनाफा, NII में 8% का इजाफा; एसेट क्वालिटी के मोर्चे पर बैंक को झटका

HDFC Bank Q3 Results: एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा साल दर साल 2% बढ़कर ₹16,736 करोड़ हो गया।

Last Updated- January 22, 2025 | 3:00 PM IST
HDFC Bank
Representative Image

HDFC Bank Q3 Results: भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (HDFC Bank) ने बुधवार, 22 जनवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा साल दर साल (YoY) 2.2% बढ़कर ₹16,736 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही के दौरान 16,372.5 करोड़ रुपये था। यह आंकड़ा ₹16,548 करोड़ के अनुमान से थोड़ा अधिक है।

बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) दिसंबर तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 8% बढ़कर ₹30,690 करोड़ हो गई, जो पिछली तिमाही में ₹30,653 करोड़ रुपये थी ।

यह भी पढ़ें: Q3 results: यूको बैंक का मुनाफा बढ़ा, डालमिया भारत का गिरा, ओबेरॉय रियल्टी 72% चढ़ा, इंडिया सीमेंट को बड़ा फायदा

इस तिमाही में ग्रॉस NPA (Gross Non-Performing Assets) 1.42% रहा, जो पिछली तिमाही में 1.36% था। वहीं, नेट एनपीए 0.46% पर रहा, जो पिछली तिमाही में 0.41% था। तिमाही के लिए प्रोविजन ₹3,154 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यह ₹4,217 करोड़ था और सितंबर तिमाही में ₹2,700 करोड़ था।

HDFC बैंक की एसेट क्वालिटी इस तिमाही में खराब हुई है। बैंक का ग्रॉस NPA (GNPA) तिमाही दर तिमाही (Q-o-Q) 1.36 प्रतिशत से बढ़कर 1.42 प्रतिशत हो गया। सालाना आधार (Y-o-Y) पर GNPA अनुपात 1.26 प्रतिशत था।

नेट एनपीए (Net NPA) अनुपात भी बढ़कर 0.46 प्रतिशत हो गया, जो पिछली तिमाही में 0.41 प्रतिशत और पिछले साल 0.31 प्रतिशत था।

प्रावधान और आकस्मिकताएं (Provisions and Contingencies) बढ़कर ₹3,135.8 करोड़ हो गईं, जो Q2FY25 में ₹2,700.5 करोड़ थीं। हालांकि, सालाना आधार पर यह ₹4,216.6 करोड़ से कम हैं।

HDFC Bank Share: ताजा स्थिति

दोपहर 2:30 बजे के करीब, HDFC बैंक लिमिटेड के शेयर आज 1.25% की तेजी के साथ 1,663.00 रुपये पर कारोबार करते दिखे।

 

First Published - January 22, 2025 | 2:30 PM IST

संबंधित पोस्ट